हैदराबाद: दिल्ली कैपियल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे अगले मैच में खेल सकते हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में अश्विन मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, 'अश्विन ने कहा कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन आखिर में फैसला फिजियो को करना है. अक्षर पटेल ने उनके चोटिल होने के बाद बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की.'
आईपीएल मैच में अपने पहले ओवर में अश्विन ने दो विकेट लिए लेकिन इसी ओवर की आखिर गेंद पर उनके कंधे पर चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया. उन्होंने करुण नायर और निकोलस पूरण को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए. अश्विन दर्द से परेशान थे और वह दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ड के साथ के मैदान से बाहर चले गए.
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा, जहां दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब भी 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में गया.
सुपर ओवर में पंजाब की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी और दिल्ली ने आसानी से तीन रन बनाकर मैच अपने नाम कर सीजन की विजयी शुरुआत की.
दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई के इस स्टेडियम में ही खेलना है.