लंदन: एशेज सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्यीस टीम का एलान कर दिया है. आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये टेस्ट मैच 12 सितंबर से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. इंग्लैंड आखिरी मैच जीतकर इस सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट जीता था, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ रहा था. हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने बेन स्ट्रोक्स की शानदार पारी की मदद से एक विकेट से जीत दर्ज की थी.
चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के उप-कप्तान बेन स्ट्रोक्स पहली पारी में अपने 11वें ओवर में चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. अगर स्टोक्स गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हुए तो वे टीम में बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.
स्टोक्स की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए अंतिम 11 में सैम कुरन को बतौर गेंदबाज मौका दिया जा सकता है. वहीं क्रिस वोक्स को भी मौका दिए जाने की उम्मीद है. दोनों को पिछले मैच में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था.
इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीमः
रोरी बर्न्स, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, क्रेग ओवर्टन, जैक लीच