ETV Bharat / sports

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आयरलैंड की कप्तानी करेंगे एंड्रयू बालर्बिनी

आयरलैंड के मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड ने कहा है कि एंड्रयू बालर्बिनी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आरयलैंड की कप्तानी करेंगे.

Balarbini
Balarbini
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 4:25 PM IST

डबलिन : दाएं हाथ के बल्लेबाज एंड्रयू बालर्बिनी को आयरलैंड की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वे गैरी विल्सन का स्थान लेंगे. इसी के साथ एंड्रयू तीनों प्रारूप में आयरलैंड के कप्तान बन गए हैं.

पिछले साल जून में आयरलैंड की टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विल्सन ने 26 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 12 में उसे हार मिली जबकि 13 में हार का सामना करना पड़ा है.

एंड्रयू बालर्बिनी
एंड्रयू बालर्बिनी
टीम के मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा है, "पिछले 18 महीनों से गैरी शानदार कप्तान रहे हैं और उनका अनुभव, जुनून और सोच में स्पष्टता टीम के प्रगति में सबसे अहम रही है. इसी के दम पर टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया."फोर्ड ने कहा, "ये विल्सन का पेशेवर रैवया ही था कि उन्होंने टीम के हित को समझा और पूरी तरह से एंड्रयू को अपना समर्थन देना का फैसला किया."
गैरी विल्सन
गैरी विल्सन

ये भी पढ़े- हेमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 375 रन

विल्सन ने कहा, "आयरलैंड की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. ये वो चीज थी जिसका मैंने बचपन से सपना देखा था. जब मैंने 18 महीने पहले टीम की कप्तानी ली थी तब मेरा लक्ष्य टीम को विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराना था."

उन्होंने कहा, "मैं एक खिलाड़ी के तौर पर काम करने को तैयार हूं."

एंड्रयू 7 जनवरी 2020 में टी-20 में पहले मैच में कप्तानी करेंगे. सात तारीख को आयरलैंड का सामना बारबाडोस में विंडीज से होगा.

डबलिन : दाएं हाथ के बल्लेबाज एंड्रयू बालर्बिनी को आयरलैंड की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वे गैरी विल्सन का स्थान लेंगे. इसी के साथ एंड्रयू तीनों प्रारूप में आयरलैंड के कप्तान बन गए हैं.

पिछले साल जून में आयरलैंड की टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विल्सन ने 26 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 12 में उसे हार मिली जबकि 13 में हार का सामना करना पड़ा है.

एंड्रयू बालर्बिनी
एंड्रयू बालर्बिनी
टीम के मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा है, "पिछले 18 महीनों से गैरी शानदार कप्तान रहे हैं और उनका अनुभव, जुनून और सोच में स्पष्टता टीम के प्रगति में सबसे अहम रही है. इसी के दम पर टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया."फोर्ड ने कहा, "ये विल्सन का पेशेवर रैवया ही था कि उन्होंने टीम के हित को समझा और पूरी तरह से एंड्रयू को अपना समर्थन देना का फैसला किया."
गैरी विल्सन
गैरी विल्सन

ये भी पढ़े- हेमिल्टन टेस्ट : न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 375 रन

विल्सन ने कहा, "आयरलैंड की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. ये वो चीज थी जिसका मैंने बचपन से सपना देखा था. जब मैंने 18 महीने पहले टीम की कप्तानी ली थी तब मेरा लक्ष्य टीम को विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराना था."

उन्होंने कहा, "मैं एक खिलाड़ी के तौर पर काम करने को तैयार हूं."

एंड्रयू 7 जनवरी 2020 में टी-20 में पहले मैच में कप्तानी करेंगे. सात तारीख को आयरलैंड का सामना बारबाडोस में विंडीज से होगा.

Intro:Body:

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आयरलैंड की कप्तानी करेंगे एंड्रयू बालर्बिनी







आयरलैंड के मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड ने कहा है कि एंड्रयू बालर्बिनी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आरयलैंड की कप्तानी करेंगे.







डबलिन : दाएं हाथ के बल्लेबाज एंड्रयू बालर्बिनी को आयरलैंड की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वे गैरी विल्सन का स्थान लेंगे. इसी के साथ एंड्रयू तीनों प्रारूप में आयरलैंड के कप्तान बन गए हैं.

पिछले साल जून में आयरलैंड की टी-20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विल्सन ने 26 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 12 में उसे हार मिली जबकि 13 में हार का सामना करना पड़ा है.

टीम के मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा है, "पिछले 18 महीनों से गैरी शानदार कप्तान रहे हैं और उनका अनुभव, जुनून और सोच में स्पष्टता टीम के प्रगति में सबसे अहम रही है. इसी के दम पर टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया."

फोर्ड ने कहा, "ये विल्सन का पेशेवर रैवया ही था कि उन्होंने टीम के हित को समझा और पूरी तरह से एंड्रयू को अपना समर्थन देना का फैसला किया."

विल्सन ने कहा, "आयरलैंड की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. ये वो चीज थी जिसका मैंने बचपन से सपना देखा था. जब मैंने 18 महीने पहले टीम की कप्तानी ली थी तब मेरा लक्ष्य टीम को विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराना था."

उन्होंने कहा, "मैं एक खिलाड़ी के तौर पर काम करने को तैयार हूं."

एंड्रयू 7 जनवरी 2020 में टी-20 में पहले मैच में कप्तानी करेंगे. सात तारीख को आयरलैंड का सामना बारबाडोस में विंडीज से होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.