नाटिंघम: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले विश्व कप मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं.
अटकलें लगाई जा रही थी की 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंटब्रिज में विश्व कप पदार्पण नहीं कर पाएगा.
सरफराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले कहा, "आमिर पूरी तरह फिट है और मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेगा."
गौरतलब है कि आमिर स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2011 और 2015 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे.
हार को भुलाकर अपने अभियान की शुरुआत करेंगे
सरफराज ने इसके साथ ही कहा कि टीम लगातार दस मैच गंवाने की बात भूलकर नए सिरे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
उन्होंने कहा, "हां, हमने दस मैच गंवाए, लेकिन हम इसे भूलकर विश्व कप की यात्रा शुरू करेंगे."