ETV Bharat / sports

रायडू के घर आई नन्ही परी, क्यूट Pic शेयर कर दी खुशखबरी - Chennupalli Vidya and Ambati Rayudu daughter

रविवार को अंबाती रायडू की पत्नी विद्या ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसकी तस्वीर रायडू ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है.

अंबाती रायडू
अंबाती रायडू
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 12:11 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू और उनकी पत्नी चेनुपल्ली विद्या पहली बार माता-पित बने हैं. उन्होंने रविवार (12 जुलाई) को एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है. इस बात की पुष्टि उनकी टीम सीएसके ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर पोस्ट कर की है.

सीएसके ने एक रायडू और उनकी पत्नी की उनकी बेटी के साथ फोटो शेयर की है. साथ ही रायडू ने भी फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- ट्रूली ब्लेस्ड.

उनकी सीएसके के टीममेट सुरेश रैना ने कमेंट कर लिखा- अंबाती रायडू और विद्या अपनी पहली बेटी के जन्म पर. ये आशीर्वाद है! इस नन्ही बेटी के साथ हर पल को जीना और भगवान आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां दें.

  • Heartiest congratulations @RayuduAmbati & Vidya on the birth of your daughter. Such a blessing! Cherish each & every moment with the little one & wishing you all lots of love & happiness! 👨‍👩‍👧💓

    — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैच और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनकी बेटी के जन्म के खास मौके पर फैंस ने उनको बधाई दी है और मां और बेटी की सुरक्षा की कामना की है. विद्या और अंबाती की शादी साल 2009 में हुई थी.

यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर रखने पर कोई अफसोस नहीं: बेन स्टोक्स

आपको बता दें कि रायडू ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2019 में खेला था और उसके बाद से उनको टीम में जगह नहीं मिली है. जब उनका 2019 विश्व कप की टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था तब वे हताश हो गए थे. उन्होंने संन्यास की भी घोषणा कर दी थी लेकिन फिर वे एक महीने बाद वापस आ गए थे और उसके बाद से हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगे थे.

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू और उनकी पत्नी चेनुपल्ली विद्या पहली बार माता-पित बने हैं. उन्होंने रविवार (12 जुलाई) को एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है. इस बात की पुष्टि उनकी टीम सीएसके ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर पोस्ट कर की है.

सीएसके ने एक रायडू और उनकी पत्नी की उनकी बेटी के साथ फोटो शेयर की है. साथ ही रायडू ने भी फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- ट्रूली ब्लेस्ड.

उनकी सीएसके के टीममेट सुरेश रैना ने कमेंट कर लिखा- अंबाती रायडू और विद्या अपनी पहली बेटी के जन्म पर. ये आशीर्वाद है! इस नन्ही बेटी के साथ हर पल को जीना और भगवान आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां दें.

  • Heartiest congratulations @RayuduAmbati & Vidya on the birth of your daughter. Such a blessing! Cherish each & every moment with the little one & wishing you all lots of love & happiness! 👨‍👩‍👧💓

    — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैच और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनकी बेटी के जन्म के खास मौके पर फैंस ने उनको बधाई दी है और मां और बेटी की सुरक्षा की कामना की है. विद्या और अंबाती की शादी साल 2009 में हुई थी.

यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर रखने पर कोई अफसोस नहीं: बेन स्टोक्स

आपको बता दें कि रायडू ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2019 में खेला था और उसके बाद से उनको टीम में जगह नहीं मिली है. जब उनका 2019 विश्व कप की टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था तब वे हताश हो गए थे. उन्होंने संन्यास की भी घोषणा कर दी थी लेकिन फिर वे एक महीने बाद वापस आ गए थे और उसके बाद से हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.