ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हिली ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय टी-20 में विकेटकीपिंग के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
हिली टी-20 में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में धोनी से आगे निकल गई हैं और अब वह पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं.
हिली ने यह मुकाम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हासिल किया. ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर हीली ने अपने नाम 92वां डिस्मिसल दर्ज किया. वहीं धोनी के नाम 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 91 शिकार हैं.
हिली के अब 114 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92 शिकार हो गए हैं. वह धोनी से एक कदम आगे हैं. हिली के बाद 39 साल की इंग्लैंड की सारा टेलर है जिनके नाम 74 शिकार हैं. राचेल प्रीस्ट ने 72 शिकार किए हैं. मेरिसा अगुइलिया के नाम 70 शिकार हैं.
उनके बाद दिनेश रामदीन हैं जिनके नाम 63 शिकार हैं. रामदीन के बाद मुश्फीकुर रहीम हैं रहीम के हिस्से 61 शिकार हैं.
वहीं अगर सभी प्रारूपों में देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर सबसे आगे हैं. बाउचर ने 467 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 998 शिकार किए हैं. उनके बाद आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम 396 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 905 शिकार हैं. धोनी तीसरे नंबर हैं. 538 मैचों में धोनी ने 829 शिकार किए हैं.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वह टीम के साथ यूएई में हैं.
वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के बाद हीली कीवी टीम के खिलाफ तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों में खेलेंगी.