हैदराबाद : वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बाए पैर के घुटने में दर्द की वजह से इस विश्वकप से बाहर हो गए हैं. 26 साल के सुनील एम्ब्रिस को 27 जून को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले वो टीम में शामिल होंगे.
वेस्टइंडीज ने विश्वकप में अपना पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड से खेला था जहां उसे रोमांचक मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में रसेल की कमी टीम को जरुर खली होगी. वो इस मैच में नहीं खेल रहे थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वो चोटिल होने के बावजूद मैच में खेलने उतरे. इस दौरान अंपायर ने चेतावनी भी दी थी कि चोट के लिए अतिरिक्त फील्डर नहीं मिलेगा.
विश्वकप 2019 में रसेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 4 मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट झटके हैं. हालांकि आईपीएल 2019 में रसेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. सुनील एम्ब्रिस ने वेस्टइंडीज की तरफ से अभी तक 6 वनडे मैच खेले हैं, जिनकी 5 पारियों में 316 रन बनाए हैं.