बता दें कि जब से विराट कोहली छुट्टी पर गए हैं तभी से अक्सर अनुष्का और विराट दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. यही तस्वीरें बॉलीवुड और क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि उनकी तस्वीरें देख बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट ने भी कमेंट किया था.
आलिया भट्ट ने कहा था कि विराट और अनुष्का साथ में बहुत प्यारे लगते हैं. उनकी रोमांटिक तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. उनकी खूबसूरत जोड़ी को थू-थू-थू. आलिया ने ऐसा इसलिए किया जिससे उनकी जो़डी को नजर न लगे.
इससे पहले भी वो विराट कोहली के बारे में बात कर चुकी हैं. उन्होंने विराट कोहली की उपलब्धियों के लिए बधाईयां दी थीं. उन्होंने कहा था कि वो जो कुछ भी देश और देश की टीम के लिए करते हैं वो सराहनीय है.