न्यूपोर्ट : अजिंक्य रहाणे को विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था और फिलहाल, वो इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रहाणे ने कहा,"निश्चित रूप से मैं भारतीय टीम का समर्थन करूंगा. विश्व कप में भाग लेने वाली हमारी टीम मजबूत है इसलिए मुझे यकीन है कि हम दमदार प्रदर्शन करेंगे." दो बार की चैंपियन भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मैच में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
रहाणे ने काउंटी क्रिकेट के अपने पहले मैच में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए शतक जड़ा. उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ डिविजन वन मैच की पहली पारी में केवल 10 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में बुधवार को 197 गेंदों पर 119 बनाए.
यह भी पढ़ें- विश्वकप से पहले चोटिल हुए लाथम, भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मैच
उन्होंने कहा,"मैं बहुत खुश हूं, खासकर जिस तर से मैंने बल्लेबाजी की. मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था और मौके का लाभ उठाना चाहता था. मेरी योजना सिर्फ लंबी बल्लेबाजी करने की थी, मैं रनों के बारे में नहीं सोच रहा था. मैं बस वहां रहकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था और आज सुबह इस चीज ने काम किया."
उन्होंने कहा,"इंग्लैंड में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है. मैं बल्लेबाजी की योजना के बारे में अपने टीम के साथियों से बात कर रहा हूं और वास्तव में ये मेरे लिए काम कर रहा है. मेरे पास बस एक सीधा सा गेम प्लान था, मैं अपने शरीर के करीब से और जितना संभव हो उतनी देरी से गेंद को खेलना चाहता था."