हैदराबाद : मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुझे बुरा लग रहा है कि किस तरह से भारतीय सिलेक्टर और भारतीय टीम के कप्तान की पत्नी पर झूठी टिप्पणियां की जा रही हैं. ये काफी निराशाजनक है.
इसके अलावा सिलेक्शन कमिटी मिक्की माउस कमिटी है जिसपर प्रसाद ने कहा है कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए की इस कमिटी को गठित करने का काम बीसीसीआई ने किया है एजीएम के जरीये.
प्रसाद ने आगे कहा कि 82 साल के लोगों को मेच्योर होना चाहिए और भारतीय क्रिकेट के तौर तरीकों को मानना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर को जवाब देते हुए एक लंबा चौड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'मैंने हमेशा से ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है. इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है. मैंने हमेशा अपनी चुप्पी में सच और गरिमा को देखा है. कहते हैं एक झूठ को बार-बार बोला जाए तो वो सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है. मेरी चुप्पी की वजह से मेरे बारे में बोले गए झूठ को सच मान रहे हैं, लेकिन आज ये सब खत्म होता है."