हैदराबाद : 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके गुलबदिन नैब ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत में अफगानिस्तान क्रिकेट के हालात, बॉडीबिल्डर से क्रिकेटर बनने तक का सफर, भारत के बारे में सबसे अच्छी बात, कबतक अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीत सकेंगे इसके बारे में खुल कर बात की.
यूं तय किया बॉडीबिल्डिंग से क्रिकेट का सफर
अफगानिस्तान के लिए 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके नैब ने कहा, "मैं उस तरह का बॉडीबिल्डर नहीं था जैसा होना चाहिए था. जब मैं स्कूल में पढ़ता था तब मैं रेसलिंग शो और वीडियो देखता था और फिर ये मेरा शौक बन गया और मैंने बॉडीबिल्डिंग शुरू कर दी थी. मुझे लगा था कि मैं इसमें कुछ कर सकता हूं. बॉडीबिल्डिंग को और आगे ले जाना काफी मुश्किल है लेकिन जब क्रिकेट खेलने लगा तब बॉडीबिल्डिंग करना मुश्किल था क्योंकि क्रिकेट के साथ-साथ बॉडीबिल्डिंग करना काफी मुश्किल है. हालांकि अभी भी मैं बॉडीबिल्डिंग करता हूं."
अफगानिस्तान में क्रिकेटर बनने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है?
स्टार अफगानी क्रिकेटर ने कहा, "पहले के मुकाबले अब सुविधाएं बहुत ज्यादा हैं. जब क्रिकेट खेलते थे तब हमारा कोई लक्ष्य नहीं था, हमको नहीं पता था कि हम कभी टीवी पर आएंगे और अफगानिस्तान के लिए क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन अब सुविधाएं बहुत ज्यादा हैं और हर कोई चाहता है कि उसके घर से कोई न कोई क्रिकेटर बने और अफगानिस्तान के लिए खेले."
सबसे मुश्किल गेंदबाज और बल्लेबाज का लिया नाम
अफगानिस्तान के लिए 76 विकेट अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके नैब ने कहा कि बहुत सारे बल्लेबाज ऐसे हैं जो परेशान करते हैं लेकिन सबसे मुश्किल बल्लेबाज मुझे विराट कोहली लगा. उन्होंने कहा, "मैंने उनको लेकर दो ओवर डाले हैं और मुझे उसमें अहसास हो गया कि वो बेस्ट बल्लेबाज हैं."
कुल 1536 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले गुलबदिन ने सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के स्पनिर का नाम लिया. उन्होंने कहा, "मैंने उनकी कुछ गेंदों का सामना किया है, वो पाकिस्तान के साईद अजमल हैं."
भारत के बारे में सबसे अच्छी बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "भारत के लोग बहुत अच्छे हैं, वहां जाकर लगता ही नहीं है कि हम लोग दूसरे किसी देश में हैं. वहां का खाना भी बहुत अच्छा है. वहां की हमें दाल मखनी बहुत पसंद है."
कब तक जीत सकेंगे पहली आईसीसी ट्रॉफी?
2012 में पहली बार वनडे मैच खेल चुकी अफगानिस्तान टीम की कमान संभाल चुके नैब ने कहा, "हमारे क्रिकेट का इतिहास अगर देखो तो पता चलेगी कि थोड़े समय में हम अगर इतना कुछ कर सकते हैं तो वो दिन भी दूर नहीं जब हम आईसीसी ट्रॉफी जीतेंगे." विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मैच बहुत अच्छा था और जब मोहम्मद नबी क्रीज पर था तब लग रहा था कि हम वो मैच जीतेंगे लेकिन शमी के ओवर ने गड़बड़ कर दिया.