हैदराबाद : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन रद्द कर दिया है. बोर्ड ने बताया कि लीग के कमर्शियल पार्टनर से पहले सीजन के पूरे पैसे नहीं मिलने के कारण दूसरा सीजन रद्द कर दिया गया है.
एपीएल का पहला सीजन पिछले साल यूएई में खेला गया था.
बोर्ड ने अपने बयान में कहा, 'स्निक्सर स्पोर्ट्स पहले एडिशन के लिए तय की गई फीस देने में नाकाम रहा है. इस वजह से हमने उनके साथ एग्रीमेंट खत्म करने का फैसला किया है.
पिछले साल ये लीग पांच से 21 अक्टूबर के बीच यूएई के शारजाह में खेली गई थी. इस लीग में पांच टीमें थी. क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, आंद्रे रसेल और राशिद खान जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा थे.
लीग के दूसरे सीजन के कमर्शियल राइट्स के लिए टेंडर समय का ऐलान बाद में किया जाएगा.
ये दूसरी लीग है जो इस तरह मुश्किलों में पड़ी है. इससे पहले यूरो टी20 स्लैम का पहला सीजन भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया. लीग इस फैसले के दो हफ्ते बाद शुरू होनी थी.
यह भी पढ़े- 'BCCI सुनिश्चित करे की गांगुली एक पद से ज्यादा पर न रहें'
यूरो टी20 स्लैम की अगुवाई भी गुरमीत सिंह बॉम्बे स्पोर्ट्स और वुड्स एंटरटेनमेंट कर रहे थे जो आर्थिक परेशानियों के चलते इससे पीछे हट गए. यही दोनों कंपनी कनाडा ग्लोबल प्रीमियर लीग में भी शामिल हैं.
ये लीग में मुश्किलों में फंसी हुई है क्योंकि खिलाड़ियों ने पैसे ना मिलने के चलते विरोध किया था.