ETV Bharat / sports

निराश नहीं हूं क्योंकि IPL में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी : आदिल राशिद - IPL latest news

आईपीएल में न चुने जाने पर राशिद ने कहा, "मैं इसे निराशाजनक नहीं कहूंगा, जाहिर है इस लीग से बड़ी संख्या में स्पिनर जुड़े हुए है. भारत के पास स्थानीय स्पिनर भी है, ऐसे में मुझे खुद भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी."

Adil Rashid
Adil Rashid
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 6:26 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 6:35 AM IST

अहमदाबाद : इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अनुबंध नहीं मिलने की कोई निराशा नहीं है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में स्पिनरों की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.

पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद भी राशिद कभी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं रहे और लीग की पिछली नीलामी में भी ऐसा ही हुआ.

राशिद ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मैं इसे निराशाजनक नहीं कहूंगा, जाहिर है इस लीग से बड़ी संख्या में स्पिनर जुड़े हुए है. भारत के पास स्थानीय स्पिनर भी है, ऐसे में मुझे खुद भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी."

इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, "आईपीएल से करार हासिल करना अच्छा रहता लेकिन जैसा की मैंने कहा, ऐसे टूर्नामेंटों के लिए आप अपना नाम भेज सकते है और उम्मीद करते है कि कोई टीम आपको चुने. आईपीएल या दूसरी प्रतियोगिताओं में ऐसा ही होता है."

इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कर के भारत को चौंका दिया. राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया. इंग्लैंड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया.

उन्होंने कहा, "नई गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए नया नहीं है. मैं पिछले कुछ वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को जारी रख सकूंगा, चाहे वह पहले छह ओवर (पावरप्ले) हो या फिर बीच और आखिरी के ओवर, मैं खुद में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं."

कंधे की चोट से उबरने के बाद राशिद सीमित ओवरों के क्रिकेट पर पूरा ध्यान दे रहे है. उनका मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में जरूरी लंबे स्पैल के लिए अभी तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें- IPL की दो नई टीमों के लिए मई में होगी नीलामी : Reports

उन्होंने कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट या एशेज के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अभी विश्व कप होना है और उससे पहले काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी सफेद गेंद (सीमित ओवर) की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं."

इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.

अहमदाबाद : इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अनुबंध नहीं मिलने की कोई निराशा नहीं है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में स्पिनरों की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.

पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद भी राशिद कभी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं रहे और लीग की पिछली नीलामी में भी ऐसा ही हुआ.

राशिद ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मैं इसे निराशाजनक नहीं कहूंगा, जाहिर है इस लीग से बड़ी संख्या में स्पिनर जुड़े हुए है. भारत के पास स्थानीय स्पिनर भी है, ऐसे में मुझे खुद भी चुने जाने की उम्मीद नहीं थी."

इस 33 साल के खिलाड़ी ने कहा, "आईपीएल से करार हासिल करना अच्छा रहता लेकिन जैसा की मैंने कहा, ऐसे टूर्नामेंटों के लिए आप अपना नाम भेज सकते है और उम्मीद करते है कि कोई टीम आपको चुने. आईपीएल या दूसरी प्रतियोगिताओं में ऐसा ही होता है."

इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कर के भारत को चौंका दिया. राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया. इंग्लैंड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया.

उन्होंने कहा, "नई गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए नया नहीं है. मैं पिछले कुछ वर्षों से इस पर काम कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को जारी रख सकूंगा, चाहे वह पहले छह ओवर (पावरप्ले) हो या फिर बीच और आखिरी के ओवर, मैं खुद में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं."

कंधे की चोट से उबरने के बाद राशिद सीमित ओवरों के क्रिकेट पर पूरा ध्यान दे रहे है. उनका मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में जरूरी लंबे स्पैल के लिए अभी तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें- IPL की दो नई टीमों के लिए मई में होगी नीलामी : Reports

उन्होंने कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट या एशेज के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अभी विश्व कप होना है और उससे पहले काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी सफेद गेंद (सीमित ओवर) की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं."

इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.

Last Updated : Mar 14, 2021, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.