मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारत के वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह ने 2000 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशानियां दी हैं.
गिलक्रिस्ट ने कहा, "लक्ष्मण, भारत के बाकी बल्लेबाजों के साथ हमारे खिलाफ काफी रन बनाते थे और फिर इसके बाद हरभजन आकर हमारे विकेट लेते थे. इसलिए वहां जाना और यह कहना कि कुछ देर के लिए मेरा काम हो गया, आसान था."
गिलक्रिस्ट ने 2008 में एडिलेड में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऐसी खबरें थी कि उन्होंने यह फैसला लक्ष्मण का कैच छोड़ने के बाद लिया था.
उन्होंने कहा, "अगर आप टेस्ट मैच में लक्ष्मण का कैच छोड़ते हैं तो मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का अच्छा कारण है. आप उन्हें ज्यादा मौके नहीं दे सकते."
गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह हमेशा अच्छी फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना चाहते थे.
उन्होंने कहा, "जहां तक संन्यास की बात है तो मैं हमेशा यह सोचता था कि मैं तब संन्यास लूंगा जब लोग कहेंगे कि आप खेलते रहो न कि आप संन्यास क्यों नहीं ले लेते."
बता दें कि एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 में वनडे क्रिकेट से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. गिलक्रिस्ट ने 396 इंटरनेशनल मैचों में कुल 905 शिकार किए, जिसमें 813 कैच और 92 स्टंपिंग शामिल हैं.
उन्होंने 96 टेस्ट मैच में 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए. इसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 287 वनडे मैच में उनके नाम 9619 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 55 अर्धशतक भी निकले. और 13 टी-20 मैच में उन्होंने 272 रन बनाए.
उनका आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच भी भारत के खिलाफ था.