अबुधाबी : नॉर्दर्न वॉरियर्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते यहां फाइनल में दिल्ली बुल्स को आठ विकेट से हराकर अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की.
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश थिकशाना (14 रन देकर तीन विकेट), तेज गेंदबाज धनंजय लक्षण (14 रन देकर दो विकेट) और संयुक्त अरब अमीरात के मध्यम गति के गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी (19 रन देकर दो विकेट) की अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन से नॉर्दर्न वॉरियर्स ने क्षेत्ररक्षण का फैसला करने मे बाद दिल्ली बुल्स को नौ विकेट पर महज 81 रन पर रोक दिया.
-
⭐️⭐️
— T10 League (@T10League) February 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations on your second #AbuDhabiT10 title Northern Warriors 🤩 pic.twitter.com/5L2mDfkNyI
">⭐️⭐️
— T10 League (@T10League) February 6, 2021
Congratulations on your second #AbuDhabiT10 title Northern Warriors 🤩 pic.twitter.com/5L2mDfkNyI⭐️⭐️
— T10 League (@T10League) February 6, 2021
Congratulations on your second #AbuDhabiT10 title Northern Warriors 🤩 pic.twitter.com/5L2mDfkNyI
दिल्ली बुल्स के केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें अफगानिस्तान के हरफनमौला मोहम्मद नबी 10 गेंद में 21 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (13) और वेस्टइंडीज के इविन लुईस (10) दोहरे अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज थे.
नॉर्दर्न वॉरियर्स ने यह लक्ष्य आसानी से 10 गेंद रहते हासिल कर लिया, उसने केवल दो विकेट गंवाएं. सलामी बल्लेबाज वसीम मोहम्मद ने 27 जबकि वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों निकोलस पूरन ने 12, लेडिंल सिमन्स ने नाबाद 14 और रोवमैन पावेल ने नाबाद 16 रन बनाए.
नॉर्दर्न वॉरियर्स टूर्नामेंट के 2018 चरण में चैम्पियन बना था, उसके बाद यह उसका दूसरा टी10 खिताब है.