गुरुग्राम: पूर्व निशानेबाज और भारत के एकलौते ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने टोक्यो ओलंपिक के मद्देनजर खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण पर चिंता जताई है. बिंद्रा ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से उत्पन्न हो रही स्थिति पर सावधानीपूर्वक लगातार निगरानी रखी जानी चाहिए.
चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला मिला था, जिसके बाद इसके संक्रमण से 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 94,000 लोग इसकी चपेट में हैं. बिद्रा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'ये ऐसी स्थिति है, जिस पर निगरानी रखनी होगी. इस पर आज कोई फैसला नहीं किया जा सकता. ये पूरी प्रणाली की सावधानी से निगरानी करने जैसा है.'
उन्होंने कहा, 'स्थिति पर नजर रखी जा रही है. ओलिंपिक 24 जुलाई से शुरु होगा, ऐसे में अभी समय है.' ओलिंपिक में भारत के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बिंद्रा ने कहा, 'आईओसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन इस पर नजर रख रही है. इस पर कुछ फैसला लेने के लिए वो सर्वश्रेष्ठ लोग हैं.'
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस के खतरे के बाद भी टोक्यो ओलंपिक की तैयारी 'पूरी तेजी' से चल रही है. वहीं, ओलंपिक को लेकर IOC आश्वस्त है.
आईओसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में लिखा है, "आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने आज बैठक की और 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच होने वाले खेलों के सफल आयोजन को लेकर प्रतिबद्धता जताई."
चीन से उठी भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस ने इस समय पूरे विश्व पर काल बनकर मंडरा रही है और इसी कारण खेलों के महाकुंभ को लेकर भी संशय के बादल हैं.
जापान की ओलम्पिक मंत्री ने खेलों को साल के अंत में आयोजित कराने के भी संकेत दिए हैं.
जापान की ससंद में एक सवाल के जवाब में सेइको हाशिमोटो ने कहा कि टोक्यो का आईओसी के साथ करार ये है कि खेलों का आयोजन 2020 में हो.
उन्होंने कहा, "इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि खेलों को स्थागित करने की मंजूरी इसमें शामिल है."