हैदराबाद: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटरों पर उंगली उठाते हुए टिप्पणी की है. इसके पहले हार्दिक पंड्या को बेहतर ऑलराउंडर बनने में मदद करने की बात कही थी फिर उन्होंने विश्व के नंबर एक गेंदबाजों में से एक बुमराह पर निशाना साधा था लेकिन अब रज्जाक ने सीधा कप्तान विराट कोहली के टैलेंट पर निशाना साधा है.
एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में रज्जाक ने कोहली को शानदार क्रिकेटर बताया लेकिन साथ ही उन्हें लकी भी कहा कि उनके पास बोर्ड का सपोर्ट है जो बाकि कई पाकिस्तानी क्रिकटरों के पास नहीं हैं.
रज्जाक ने कहा,
'वो शानदार खिलाड़ी हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. साथ ही वो लकी हैं कि बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है और उनमें विश्वास जताता है. किसी खिलाड़ी की कामयाबी के लिए ये चीजें बहुत जरूरी होती हैं. बोर्ड की ओर से उन्हें जो सम्मान मिलता है शायद इसी वजह से उन्हें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है और इसका नतीजा सबके सामने है.'
रज्जाक की माने तो पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोहली से बेहतर बन सकते हैं, लेकिन देश का क्रिकेट सिस्टम उनमें निवेश करने के लिए तैयार हो.
उन्होंने कहा,
'मुझे लगता है कि यहां तक कि पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो विराट कोहली से बेहतर बन सकते हैं लेकिन हमारे सिस्टम ने नजरअंदाज किया, जो काफी दुखद है. कोहली ने बीसीसीआई के दिखाए विश्वास को सही साबित किया और अपनी प्रतिभा के दम पर ये मुकाम हासिल किया.'
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रज्जाक इस तरह से कई बार मीजिया में भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ बयान दे चुके हैं.