प्रिटोरिया : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको फैंस बहुत देते हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के स्टार खिलाड़ी हैं. डिविलियर्स के भारत में लाखों फैंस हैं और एबी भी भारत से बहुत प्यार करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कहा था कि वे अपने तीसरे बच्चे का नाम 'ताज महल' पर रखेंगे.
ताज महल एबीडी के लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी डैनियल को शादी के लिए वहीं प्रपोज किया था. ये बात साल 2012 आईपीएल सीजन के दौरान की है.
दोनों एक बेटा और एक बेटी के माता-पिता भी हैं और अब जल्द ही एबीडी की पत्नी उनके तीसरे बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं. मंगलवार को डैनियल ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने अपने बेबी बंप की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- हेलो बेबी गर्ल.
कोविड-19 काल में साउथ अफ्रीका में क्रिकेट की बात करें तो डिविलियर्स 18 जुलाई से थ्री टीम (3T) में खेलेंगे. ये टूर्नामेंट क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की करवा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- क्या था दादा और माही की कप्तानी में अंतर? ग्रीम स्मिथ ने दिया जवाब
डिविलियर्स टीम 'ईगल्स' की कप्तानी करेंगे. उस टीम में एडन मार्क्रम, लुंगी एमगिडी, एंडिले फेलुक्वायो और रैसी वैन डर डुसेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. दूसरी अन्य टीमों का नाम 'काइट्स' और 'किंगफिशर्स' हैं.