हैदराबाद : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे एरॉन फिंच की सेना ने भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. पहला टी-20 मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था जहां भारतीय टीम 3 विकेट से हारी तो वहीं दूसरा मैच बेंगलुरू में खेला गया था जहां टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
आज हैदराबाद में होने वाले पहले वनडे में कंगारू टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखनी चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम टी-20 सीरीज में अपनी करारी हार का बदला लेने उतरेगी. बता दें कि वनडे सीरीज से पहले एरॉन फिंच ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
30 साल की उम्र में शानदार रिकॉर्ड्स बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. फिंच ने उन्होंने महान खिलाड़ी करार दिया है. फिंच ने कहा,"मुझे लगता है कि कोहली के खिलाफ हर किसी ने सब कुछ कर के देख लिया फिर भी उन्हें कोई रोक नहीं सका, वो वनडे के बेस्ट खिलाड़ी हैं. उनके रिकॉर्ड्स ही उनके लिए बोलते हैं. ये बहुत शानदार है. उनको सबसे पहले पेवेलियन भेजना पड़ेगा, वो आधा मौका भी देते हैं तो हमें उस मौके का फायदा उठाना पड़ेगा नहीं तो वो मैदान में विरोधी टीम पर इतने भारी पड़ जाते हैं कि उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है."
फिंच ने आगे कहा,"हमने उनके खिलाफ कई उपलब्धियां हासिल की हैं तो वहीं उन्होंने भी हमारे खिलाफ उपलब्धियां हासिल की हैं. मैदान में उनके खिलाफ धैर्य के साथ खेलना पड़ता है. अगर आप उनको खुद पर हावी होने देंगे तो आपका ही नुकसान होगा."