डर्बी: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटेन पहुंचने के बाद लगातार दो कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं. इसके बाद वो यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पुष्टि की.
पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, लगातार दो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाए जाने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर डर्बी में पाकिस्तान टीम से जुड़ गए हैं.
-
Update on Mohammad Amir and Haris Raufhttps://t.co/Ex1QOOPI53 pic.twitter.com/TD6DbONJFc
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Update on Mohammad Amir and Haris Raufhttps://t.co/Ex1QOOPI53 pic.twitter.com/TD6DbONJFc
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 30, 2020Update on Mohammad Amir and Haris Raufhttps://t.co/Ex1QOOPI53 pic.twitter.com/TD6DbONJFc
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 30, 2020
आमिर 24 जुलाई को लाहौर से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे और ब्रिटेन की सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पांच दिन तक क्वारंटीन में रहे और इस दौरान उनके लगातार दो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव पाए गए.
पीसीबी ने साथ ही पुष्टि की है कि पहले पॉजिटिव पाए गए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अब निगेटिव पाए गए हैं और उनके जल्द ही इंग्लैंड में बाकी टीम से जुड़ने की उम्मीद है.
क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "तेज गेंदबाज हारिस रऊफ दूसरे कोविड-19 परीक्षण में भी निगेटिव आए हैं और इंग्लैंड में टीम से जुड़ने का पात्र है. नियमों के अनुसार, सोमवार और बुधवार को उनका टेस्ट किया गया. उनके इस सप्ताह तक रवाना होने की उम्मीद है. समय आने पर उनकी यात्रा की योजना साझा की जाएगी."
पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मैनचेस्टर में पांच अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी. आमिर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में खेलेंगे जो 28 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगी.