पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 311 रन बनाए हैंं और भारत को 312 रन का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान को मौका दिया गया है. आवेश का यह पहला वनडे मैच है. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाया. शाई होप ने अपने 100वें वनडे को यादगार बना लिया है. होप ने 115 रन की पारी खेली. उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. यह उनके करियर का 13वां शतक है. होप ने वनडे में भारत के खिलाफ तीसरा शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर लगा जुर्माना
उनके अलावा वेस्टइंडीज के लिए उनके कप्तान निकोलस पूरन ने शानदार 74 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्का और 1 चौका निकला. उनका स्ट्राइक रेट 96.10 का रहा. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.