नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैच की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. इसमें पहला मैच भारतीय और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच होगा. बर्मिंघम (Birmingham) में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सोमवार (11 जुलाई) को एलान हुआ. जानकारी के मुताबिक हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगी.
आगामी 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम चुनने के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति की सोमवार को बैठक हुई. ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिगेज की टी-20 टीम में वापसी हुई है. क्रिकेट की वापसी 24 साल बाद इस टूर्नामेंट में हुई है. पिछली बार 1998 में क्रिकेट इसका हिस्सा था. इस बार सिर्फ महिला टीमें ही राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगी. टेस्ट क्रिकेट के लिए मशहूर एजबेस्टन में क्रिकेट के मैच होंगे. आठ टीमें टूर्नामेंट में दिखाई देंगी.
-
🚨 NEWS 🚨: #TeamIndia (Senior Women) squad for Birmingham 2022 Commonwealth Games announced. #B2022 | @birminghamcg22 pic.twitter.com/lprQenpFJv
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🚨 NEWS 🚨: #TeamIndia (Senior Women) squad for Birmingham 2022 Commonwealth Games announced. #B2022 | @birminghamcg22 pic.twitter.com/lprQenpFJv
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2022🚨 NEWS 🚨: #TeamIndia (Senior Women) squad for Birmingham 2022 Commonwealth Games announced. #B2022 | @birminghamcg22 pic.twitter.com/lprQenpFJv
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 11, 2022
भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.
स्टैंडबाई खिलाड़ी : सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 1st ODI: अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे की बारी, आज पहला मैच
भारत ग्रुप-ए में है : टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. उसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो कि 29 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. इसके बाद तीसरा मैच बारबाडोस से खेला जाएगा.