ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत

Ranji Trophy 2024: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्रा की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है. वो इस समय भी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय खिलाड़ी अगल-अलग टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन रहे है. इस कड़ी में टीम इंडिया की टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने बेहतरीन खेला का नमूना पेश कर दिया है. उन्होंनें 2024 में अपने पहले ही रणजी मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया है. इस 157 रनों की बेहतरीन पारी के साथ उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

पुजारा ने लगाया शानदार शतक
रणजी ट्रॉफी 2024 में झारखंड और सौराष्ट्रा के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 49 ओवर में 142 रनों पर आउट हो गए. इसके जवाब में अब तक सौराष्ट्रा की टीम 4 विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 404 रन बना चुकी है और झारखंड पर 264 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है और दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो चुका है.

सौराष्ट्रा की और से चेतेश्वर पुजारा शतक बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाय है. इस समय वो 239 गेंदों में 19 चौकों के साथ 157 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. अब वो तीसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

टीम इंडिया में वापसी के दिए संकेत
चेतेश्वर पुजारा की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले भी वो लचर प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर हुए थे लेकिन उन्होंने दोबारा वापसी कर ली थी. अब एक बार फिर से पुजारा अगर रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में उनको मौका मिल सकता है.

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 11 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7195 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206* रन है. ये उनके फस्ट क्लास करियर का 61वां शतक है.

ये खबर भी पढ़ें : देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में खेली 193 रन की पारी, रिलीज करके पछता रही होगी राजस्थान रॉयल

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय खिलाड़ी अगल-अलग टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन रहे है. इस कड़ी में टीम इंडिया की टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने बेहतरीन खेला का नमूना पेश कर दिया है. उन्होंनें 2024 में अपने पहले ही रणजी मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया है. इस 157 रनों की बेहतरीन पारी के साथ उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

पुजारा ने लगाया शानदार शतक
रणजी ट्रॉफी 2024 में झारखंड और सौराष्ट्रा के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम 49 ओवर में 142 रनों पर आउट हो गए. इसके जवाब में अब तक सौराष्ट्रा की टीम 4 विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 404 रन बना चुकी है और झारखंड पर 264 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है और दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो चुका है.

सौराष्ट्रा की और से चेतेश्वर पुजारा शतक बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाय है. इस समय वो 239 गेंदों में 19 चौकों के साथ 157 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. अब वो तीसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

टीम इंडिया में वापसी के दिए संकेत
चेतेश्वर पुजारा की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले भी वो लचर प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर हुए थे लेकिन उन्होंने दोबारा वापसी कर ली थी. अब एक बार फिर से पुजारा अगर रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में उनको मौका मिल सकता है.

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 11 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7195 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206* रन है. ये उनके फस्ट क्लास करियर का 61वां शतक है.

ये खबर भी पढ़ें : देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में खेली 193 रन की पारी, रिलीज करके पछता रही होगी राजस्थान रॉयल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.