नई दिल्ली : अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड वर्ल्ड कप (U19 world cup 2022) में भारत की टीम ने कैप्टन यश ढुल के अगुवाई में इतिहास रचा है और अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का विश्व विजेता बना है. भारत ने यह जीत इंग्लैंड को फाइनल मैच में हराकर हासिल किया है. इसके बाद देश देश की युवा टीम को लेकर खुशी मनाई जा रही है. वहीं इस टीम के कप्तान यश ढुल के पिता ने भी बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.
भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया है. इंग्लैंड ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों पर सिमट गयी थी. जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें : भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीता
भारत की जीत के सूत्रधार रहे पांच विकेट लेने के बाद उम्दा बल्लेबाजी करने वाले राज बावा, बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार और जुझारू अर्धशतक जड़ने वाले निशांत सिंधू. इनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया. टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था. बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए.