नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण अगले दो महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. वह घरेलू या फिर अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मंगलवार को कहा, विलियमसन चोट के कारण परेशानी हो रही है और कप्तान के आठ या नौ सप्ताह के लिए टीम से बाहर होने की संभावना है. हालांकि, स्टीड ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है कि विलियमसन सर्जरी के लिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साउदी, वॉर्नर और आबिद अली ICC Player of the Month के लिए नामित
एक रिपोर्ट के अनुसार कोच ने कहा, उनकी कोहनी में पिछले मैच के दौरान फिर से दिक्कत शुरू हो गई. वह स्पष्ट रूप से पूरे टेस्ट में काफी परेशानी में दिखे थे. न्यूजीलैंड 1 जनवरी से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा और उसके बाद 30 जनवरी से 8 फरवरी तक तीन वनडे और एक टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. विलियमसन 17 फरवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh अगले हफ्ते कर सकते हैं संन्यास का एलान
विलियमसन, जो पिछले एक साल से लगातार कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं. चोट ने उन्हें टी-20 विश्व कप के दौरान भी परेशान किया था और इसी कारण वह मुंबई टेस्ट से भी बाहर हो गए थे.