मुंबई: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोच और कप्तान की राष्ट्रीय टीम के चयन में भूमिका होनी चाहिये.
कप्तान चयन समिति की बैठक में अपनी राय रख सकता है लेकिन फैसले पांच सदस्यीय चयन समिति ही लेती है जबकि कोच की इसमें कोई भूमिका नहीं होती.
शास्त्री ने 'स्टार स्पोटर्स' से कहा, "यह बहुत जरूरी है कि कप्तान और कोच की टीम चयन में भूमिका रहे. खासकर अगर कोच काफी अनुभवी हो जैसा कि मैं था और अब राहुल (द्रविड़) है."
ये भी पढ़ें- पृथ्वी करेंगे रणजी ट्राफी में मुंबई की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुख्य कोच चयन समिति का हिस्सा होता है.
शास्त्री ने कहा कि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता होना चाहिये. उन्होंने कहा, "इसके लिये बैठक होनी चाहिये. फोन पर या अन्यत्र नहीं ताकि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता चल सके. कप्तान को बैठक में होना चाहिये."
बता दें कि इससे पहले टीम सिलेक्शन को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली को कई बार फैंस द्वारा ट्विटर पर ट्रोल किया गया था.