पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत के लिए टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले मुकेश कुमार ने शनिवार और रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बारिश से मैच के प्रभावित होने पर जिस तरह से गेंदबाजी की, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पहले मैच में पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद भी अच्छी बालिंग की और रविवार को भी पहला झटका मुकेश कुमार ने ही दिया. वह पहले मैच में काफी किफायती रहे.
हालांकि नो बाल को लेकर उनकी एक कमी देखने को मिली. पहली पारी में भी भारत की ओर से कुल 8 नो-बॉल फेंकी गयी थीं, जिनमें से 4 गेंदें अकेले मुकेश कुमार ने फेंकी है. वहीं दूसरी पारी में भी भारत की ओर से फेंकी गयी एकमात्र नो-बॉल मुकेश ने ही फेंकी है.
-
Mukesh Kumar has won praise from India's bowling coach for his impressive spell on debut 🤩
— ICC (@ICC) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More 👉 https://t.co/3AxKASs4TK#WIvIND #WTC25 pic.twitter.com/qQdtxIp1AZ
">Mukesh Kumar has won praise from India's bowling coach for his impressive spell on debut 🤩
— ICC (@ICC) July 23, 2023
More 👉 https://t.co/3AxKASs4TK#WIvIND #WTC25 pic.twitter.com/qQdtxIp1AZMukesh Kumar has won praise from India's bowling coach for his impressive spell on debut 🤩
— ICC (@ICC) July 23, 2023
More 👉 https://t.co/3AxKASs4TK#WIvIND #WTC25 pic.twitter.com/qQdtxIp1AZ
मुकेश कुमार ने पहली पारी में कुल 18 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 6 मेडन ओवर फेंके और 48 न देकर 2 विकेट हासिल किए. किर्क मैकेंजी के विकेट के पीछे कैच कराया तो वहीं एलिक अथानाज़े को एलबीडब्लू आउट किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ नई गेंद के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तभी तो भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उनकी जमकर तारीफ की. मुकेश को उस नई गेंद से कुछ स्विंग मिली तो भारतीय तेज गेंदबाजों की संभावनाएं बढ़ गयीं.
गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे बोले-
"मुझे लगता है कि उसने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की. परिस्थितियों को देखते हुए उसने जिस तरह से उन्होंने गेंद के पीछे अपना सब कुछ लगा दिया है, यह देखना बहुत सुखद अनुभव रहा है और उनसे और टीम प्रबंधन से यही अपेक्षा की जाती है. हम यही चाहते थे.. बस वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहें और उन्होंने यही किया है."
"पहले सत्र की पहली गेंद से लेकर दूसरी नई गेंद तक उन्होंने जो प्रगति दिखाई है, उससे मैं बेहद खुश हूं, जहां उन्होंने नई गेंद को हिलाने के कुछ संकेत दिखाए, यह वास्तविक गुणवत्ता वाली चीज थी."
मुकेश कुमार ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 4 मेडन ओवर फेंके हैं और केवल 5 रन दिए हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि मुकेश पांचवें दिन और अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी करके शुरुआती शिकंजे कसेंगे.
इसे भी देखें..
|