ETV Bharat / sports

Kohli 200th International Match at Home : 107वें टेस्ट में कोहली से बड़ी उम्मीदें

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 8:16 AM IST

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना 107वां टेस्ट मैच खेलेंगे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. ये मैच मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Border-Gavaskar Trophy, 3rd Test: Virat Kohli set to play 200th international match at home
Border-Gavaskar Trophy

इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज से शुरू हो रहा है. भारत ने सीरीज के दो मैच जीतकर 2-0 बढ़त बना रखी है. भारत अगर तीसरा टेस्ट जीत जाता है तो सीरीज जीत जाएगा. तीसरे मुकाबले में विराट कोहली के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी. कोहली भारत में अपना 200वां मैच खेलेंगे. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे.

साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli ) भारतीय पिचों पर अब तक 199 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 58.22 की औसत से 221 पारियों में 10,829 रन बनाए हैं. विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नाबाद है. भारतीय पिचों पर विराट ने शानदार क्रिकेट खेली है और 34 शतक और 51 अर्धशतक ठोके हैं. विराट ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे किये हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report : तीसरे टेस्ट के लिए पिच किस टीम के लिए होगी लकी! जानें मैच रिपोर्ट से लेकर वेदर अपडेट

विराट कोहली का क्रिकेट करियर
विराट ने 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 131 पारियों में 8195 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वो 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका टेस्ट में हाइएस्ट स्कोर 254 नाबाद है. 271 वनडे में विराट ने 12809 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 46 शतक और 64 अर्धशतक हैं. वहीं, 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने 4008 रन बनाए हैं. टी20 में उनके नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक हैं.

इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज से शुरू हो रहा है. भारत ने सीरीज के दो मैच जीतकर 2-0 बढ़त बना रखी है. भारत अगर तीसरा टेस्ट जीत जाता है तो सीरीज जीत जाएगा. तीसरे मुकाबले में विराट कोहली के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी. कोहली भारत में अपना 200वां मैच खेलेंगे. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे.

साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli ) भारतीय पिचों पर अब तक 199 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 58.22 की औसत से 221 पारियों में 10,829 रन बनाए हैं. विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नाबाद है. भारतीय पिचों पर विराट ने शानदार क्रिकेट खेली है और 34 शतक और 51 अर्धशतक ठोके हैं. विराट ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे किये हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report : तीसरे टेस्ट के लिए पिच किस टीम के लिए होगी लकी! जानें मैच रिपोर्ट से लेकर वेदर अपडेट

विराट कोहली का क्रिकेट करियर
विराट ने 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 131 पारियों में 8195 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वो 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका टेस्ट में हाइएस्ट स्कोर 254 नाबाद है. 271 वनडे में विराट ने 12809 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 46 शतक और 64 अर्धशतक हैं. वहीं, 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने 4008 रन बनाए हैं. टी20 में उनके नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक हैं.

Last Updated : Mar 1, 2023, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.