ब्रिस्टल: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बाएं टखने की चोट के कारण इस सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी के अगुआ रबाडा इस बीच उपचार कराएंगे, ताकि वह इंग्लैंड के खिलाफ 17 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट हो सकें.
रबाडा रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेले थे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि वह आयरलैंड के खिलाफ बुधवार और शुक्रवार को होने वाले टी-20 मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर है.
यह भी पढ़ें: WI vs Ind, 3rd T20I: 24 घंटे के भीतर दूसरा मैच खेलने उतरेगा भारत, लेकिन 1½ घंटे बाद शुरू होगा