नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों आध्यात्म और आंतरिक शांति की खोज में हैं. कपल को साधु-संतों और गुरुओं के बीच देखा जा रहा है. बीते महीने अनुष्का और विराट को वृंदावन में देखा गया था. उसके बाद दोनों पति-पत्नी नैनीताल के नीम करौली धाम भी पहुंचे थे. वहीं, अब कपल को ऋषिकेश में देखा गया, जहां वो पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुंचे हैं.
विराट और अनुष्का ऋषिकेश में स्वामी दयानंद आश्रम गए थे. ऐसे में कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली एक गेंद पर ऑटोग्राफ दे रहे है. कई फैंस ने उनको घेर लिया और उनका वीडियो बनाने लगे. तभी कोहली एकदम धीरे से कहते हैं 'भाई आश्रम है ये'. इसके बाद उनके फैंस ने वीडियो रिकॉर्ड करना बंद कर दिया.
-
Virat kohli suffering from success 🔥👑 pic.twitter.com/PDfE7vtu5H
— Ameee ♥ (@kohlifanAmeee) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Virat kohli suffering from success 🔥👑 pic.twitter.com/PDfE7vtu5H
— Ameee ♥ (@kohlifanAmeee) January 31, 2023Virat kohli suffering from success 🔥👑 pic.twitter.com/PDfE7vtu5H
— Ameee ♥ (@kohlifanAmeee) January 31, 2023
इससे पहले विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें दोनों को वृंदावन के एक आश्रम में पूजा करते देखा गया था. अनुष्का और विराट अपनी वृंदावन यात्रा से पहले नए साल के लिए दुबई गए थे. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है. कोहली फिलहाल क्रिकेट से मिले ब्रेक का फायदा उठा रहे हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें : India vs Australia Test Series: मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेगा ये तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.