नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में एडिडास के साथ टीम इंडिया के नई जर्सी स्पॉन्सर के रूप में करार किया है. एडिडास ने किलर जीन्स को रिप्लेस किया है. बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट का अनावरण किया है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैड में तैयारी में जुटे खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के फोटो शेयर करते हुए नई ट्रेनिंग किट को रिविल किया है. फोटोज में कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ भी नई ट्रेनिंग किट में नजर आ रहा है.
-
Unveiling #TeamIndia's new training kit 💙💙
— BCCI (@BCCI) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Also, kickstarting our preparations for the #WTCFinal pic.twitter.com/iULctV8zL6
">Unveiling #TeamIndia's new training kit 💙💙
— BCCI (@BCCI) May 25, 2023
Also, kickstarting our preparations for the #WTCFinal pic.twitter.com/iULctV8zL6Unveiling #TeamIndia's new training kit 💙💙
— BCCI (@BCCI) May 25, 2023
Also, kickstarting our preparations for the #WTCFinal pic.twitter.com/iULctV8zL6
बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ की टीमें तय होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. आज मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी नई ट्रेनिंग किट के साथ मैदान पर दिखे. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के साथ-साथ स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी नई ट्रेनिंग किट में दिखे, जिनकी तस्वीरें बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई हैं. विराट कोहली भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, हालांकि वो इन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ बाकी बचे हुए खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
-
Preparation mode 🔛
— Akshar Patel (@akshar2026) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
New kit 🔥@imShard @y_umesh pic.twitter.com/nfLBLb6dKx
">Preparation mode 🔛
— Akshar Patel (@akshar2026) May 25, 2023
New kit 🔥@imShard @y_umesh pic.twitter.com/nfLBLb6dKxPreparation mode 🔛
— Akshar Patel (@akshar2026) May 25, 2023
New kit 🔥@imShard @y_umesh pic.twitter.com/nfLBLb6dKx
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को 7-11 जून के बीच इंग्लैड के 'द ओवल' में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था, जिससे भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे टॉप खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं है.