हैदराबाद: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट कर तहलका मचा दिया. गांगुली ने अपने ट्वीट में संकेत दिया कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हैं. गांगुली ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट भी लिखा. पोस्ट में उन्होंने कहा कि अब वह कुछ नया करने वाले हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे कि गांगुली अब अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं और जल्द ही कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करने वाले हैं. मीडिया में खबरें चलने लगी कि वह बीजेपी जॉइन करेंगे? गांगुली ने हालांकि अब इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.
-
"I am planning to start something that I feel will probably help a lot of people," tweets Sourav Ganguly. pic.twitter.com/SGxoPgmTNB
— ANI (@ANI) June 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"I am planning to start something that I feel will probably help a lot of people," tweets Sourav Ganguly. pic.twitter.com/SGxoPgmTNB
— ANI (@ANI) June 1, 2022"I am planning to start something that I feel will probably help a lot of people," tweets Sourav Ganguly. pic.twitter.com/SGxoPgmTNB
— ANI (@ANI) June 1, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली ने कहा है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और न ही कुछ और बात है. समाचार एजेंसी एएनआई ने गांगुली के हवाले से लिखा है कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. BCCI अध्यक्ष ने कहा, मैंने बीसीसीआई पद से इस्तीफा नहीं दिया और न ही और कुछ बात है. मैं एक नया एजुकेशन ऐप वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर रहा हूं. इसके अलावा कोई और बात नहीं है. उनसे पहले, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कन्फर्म करते हुए कहा कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
- — Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
">— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
इससे पहले, गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा.
अमित शाह से मिले गांगुली
गृह मंत्री अमित शाह ने (6 मई) को गांगुली से मुलाकात की थी. गांगुली के कोलकाता स्थित आवास पर शाह खाने पर पहुंचे थे. दोनों के इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि गांगुली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ सकते हैं. पिछले साल भी इस बात की चर्चा थी, लेकिन तब गांगुली ने भाजपा में जाने से इनकार कर दिया था.
गांगुली का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली ने साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इसके बाद साल 1996 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. गांगुली का आखिरी टेस्ट साल 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. उन्होंने अंतिम वनडे साल 2007 में ग्वालियर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. गांगुली ने 113 टेस्ट में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए. वहीं, 311 वनडे में उनके नाम 11,363 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 41.02 का था. पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 16 और वनडे में 22 शतक लगाए.