नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शमी को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शमी को उनके बेहतरीन खेले के लिए अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा. उनके नाम की इस अवॉर्ड के लिए सिफारिश की गई हैं.
-
Mohammed Shami's name has been recommended for Arjun Award after his performance in World Cup 2023. [ANI] pic.twitter.com/aC67RaoMFr
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mohammed Shami's name has been recommended for Arjun Award after his performance in World Cup 2023. [ANI] pic.twitter.com/aC67RaoMFr
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2023Mohammed Shami's name has been recommended for Arjun Award after his performance in World Cup 2023. [ANI] pic.twitter.com/aC67RaoMFr
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2023
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की ओर से खेल मंत्रालय को अर्जुन पुरस्कार के लिए मोहम्मद शमी का नाम भेजा गया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने इस अवॉर्ड के लिए 33 वर्षीय तेज गेंदबाज के नाम की खास सिफारिश की है. बता दें कि पहले शमी का नाम पुरस्कार मिलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं था लेकिन अब उनका नाम इस पुरस्कार के लिए दिया गया है.
इस खबर के सामने आने से ही शमी के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. शमी ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट के एक मैच में 7 विकेट हासिल कर चारों ओर तहलका मचा दिया था. शमी ने विश्व कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत 10.70 और स्ट्राइक रेट 12.20 का रहा था. शमी ने विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
मोहम्मद शमी को विश्व कप के बाद आराम दिया गया है. अब वो साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज, और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हैं. वो इन दिनों अपनी छुट्टियों को एन्जॉय कर रहे हैं.
-
#mdshami11 pic.twitter.com/WDUF701zfm
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#mdshami11 pic.twitter.com/WDUF701zfm
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 6, 2023#mdshami11 pic.twitter.com/WDUF701zfm
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 6, 2023