हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सालाना कांट्रैक्ट लिस्ट में सीनियर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे का डिमोट होना लगभग तय है. एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, बीसीसीआई ने अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 के लिए क्रिकेटर्स की सालाना अनुबंध की सूची तैयार कर ली है. पुजारा और रहाणे को ए की जगह बी श्रेणी में स्थान दिया जाएगा. इसी तर्ज पर खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर तेज गेंदबाज ईशान शर्मा को भी बी श्रेणी में डिमोट किया जा सकता है.
ऐसे में बताया जा रहा है, मोहम्मद सिराज को शानदार प्रदर्शन के लिए सी श्रेणी से बी या ए में प्रमोट किया जा सकता है. अक्षर पटेल का प्रदर्शन भी पिछले साल शानदार रहा है, जिसे देखते हुए उन्हें सी से बी श्रेणी में रखा जा सकता है. बीसीसीआई उमेश यादव को सी श्रेणी में भेज सकती है. बीते साल शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को इसका इनाम दूसरी श्रेणी में प्रमोशन के रूप में मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: 'यूनिवर्स बॉस' ने दी 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई, पीएम मोदी के बारे में कहा...
बीसीसीआई ने अपने क्रिकेटर्स को चार श्रेणी में बांटा है. ए + श्रेणी में आने वाले क्रिकेटर्स को सालाना अनुबंध के तौर पर सात करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह ए श्रेणी के क्रिकेटर्स को पांच और बी श्रेणी में तीन और सी में एक करोड़ रुपए सालाना देने की परंपरा है. वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इस साल भी ए + श्रेणी में रहने की संभावना है. ए श्रेणी में रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को रखा गया है.
यह भी पढ़ें: डबल अवॉर्ड मिलने से गदगद हैं नीरज चोपड़ा, कही दिल छू लेने वाली बात
बीसीसीआई के एक अधिकारी की माने तो टी-20 विश्व कप 2021 के बाद ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया था. जल्द ही इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ना होगा. नए क्रिकेटर्स के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.