नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 1 जुलाई को टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे से पहले एक बड़ी घोषणा की है. बीसीसीआई ने ड्रीम इलेवन को टीम इंडिया का नया लीड स्पॉन्सर घोषित किया है. ड्रीम इलेवन के साथ बीसीसीआई ने आने वाले तीन सालों के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. BCCI के इस ऐलान के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ड्रीम इलेवन टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 के समय चक्र में भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा. अब ड्रीम इलेवन Byjus को रिप्लेस करेगा.
भारतीय टीम के नये लीड स्पॉन्सर बनने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ड्रीम इलेवन को शुभकानाएं दी हैं. रोजर बिन्नी ने कहा कि फिर से बोर्ड ड्रीम इलेवन का स्वागत करता है. BCCI के आधिकारिक स्पॉन्सर से लेकर अब लीड स्पॉन्सर बनने तक का सफर काफी अच्छा रहा है. अब बीसीसीआई और ड्रीम इलेवन की पार्टनरशिप लगातार मजबूत होती जा रही है. यह इंडियन क्रिकेट के ट्रस्ट, मूल्य, क्षमता और ग्रोथ का प्रमाण है.
-
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces Dream11 as the new #TeamIndia Lead Sponsor.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More Details 🔽https://t.co/fsKM7sf5C8
">🚨 NEWS 🚨: BCCI announces Dream11 as the new #TeamIndia Lead Sponsor.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2023
More Details 🔽https://t.co/fsKM7sf5C8🚨 NEWS 🚨: BCCI announces Dream11 as the new #TeamIndia Lead Sponsor.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2023
More Details 🔽https://t.co/fsKM7sf5C8
रोजर बिन्नी ने कहा कि हम इस साल के आखिरी में ICC वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी करने की तैयारी में जुटे हैं. इसके चलते दर्शकों के एक्सपीरियंस को बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है. हाल ही में WTC चैंपियनशिप 2023 फाइनल से पहले बीसीसीआई ने इंडिया के किट स्पॉनसर में भी बदलाव किया था. इस दौरान टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर एडिडास बना था. 'किलर' को रिप्लेस करके एडिडास ने यह कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था.