ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : BCCI का बड़ा फैसला, एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगी इंडियन मेन्स-विमेंस टीम - भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम

BCCI On Asian Games 2023 : बीसीसीआई ने इंडियन मेन्स और विमेंस क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. BCCI ने दोनों टीमों को एशियन गेम्स 2023 में पार्टिसिपेट कराने का फैसला लिया है. इस साल एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांग्जू में होने जा रहा है.

Indian mens and womens cricket team
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 11:37 AM IST

नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस साल के आखिरी में चीन के शहर हांग्जू में किया जाना है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा डिसीजन लिया है. BCCI ने इस बार एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को भेजने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट इवेंट को टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराया जाएगा. इसमें एक खास बात यह है कि चीन में जब एशियन गेम्स कराए जाएंगे. इंडिया में उसी टाइम वनडे वर्ल्डकप 2023 भी खेला जा सकता है. फिर सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी कंडीशन में BCCI मेन्स टीम को कैसे भेजेगा?

30 जून से पहले तैयार होगी खिलाड़ियों की लिस्ट
बीसीसीआई ऐसी कंडीशन में मेन्स बी क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने के लिए भेजेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI एशियन गेम्स के लिए मुख्य महिला खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम को चीन भेजेगा. चीन में एशियन गेम्स टूर्नामेंट का आयोजन 23 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा. बतादें कि वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भी 5 अक्टूबर से किया जा सकता है. लेकिन 30 जून से पहले ही BCCI उन प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करके भेज देगा, जो खिलाड़ी चीन में होने वाले इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं.

एशियन गेम्स में इस साल नहीं गई भारतीय टीम
BCCI ने साल 2010 और 2014 में आयोजित हुए एशियन गेम्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नहीं भेजा था. जबकि इन दोनों सालों में इस टूर्नामेंट में क्रिकेट इवेंट का आयोजन भी किया गया था. लेकिन इसके बाद बी बीसीसीआई ने इंडियन मेन्स और विमेंस दोनों टीमों में से किसी को नहीं भेजा था. अब इस साल भी क्रिकेट खेल को चीन में होने वाले एशियन गेम्स टूर्नामेंट शामिल किया गया है. वहीं, जकार्ता में 2018 में आयोजित किए गए एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट शामिल नहीं किया गया था. इसके अलावा पिछले साल 2022 में इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कराया गया था. कॉमनवेल्थ टूर्नामेंट में इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने ताबड़तोड़ परफॉर्म किया था. भारतीय महिला टीम फाइनल में भी एंट्री कर ली थी. लेकिन इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली. इस टूर्नामेंट भारत सिल्वर मेडल जीता था.

खेल की खबरें पढ़ें :

नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस साल के आखिरी में चीन के शहर हांग्जू में किया जाना है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा डिसीजन लिया है. BCCI ने इस बार एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को भेजने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट इवेंट को टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराया जाएगा. इसमें एक खास बात यह है कि चीन में जब एशियन गेम्स कराए जाएंगे. इंडिया में उसी टाइम वनडे वर्ल्डकप 2023 भी खेला जा सकता है. फिर सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी कंडीशन में BCCI मेन्स टीम को कैसे भेजेगा?

30 जून से पहले तैयार होगी खिलाड़ियों की लिस्ट
बीसीसीआई ऐसी कंडीशन में मेन्स बी क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने के लिए भेजेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI एशियन गेम्स के लिए मुख्य महिला खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम को चीन भेजेगा. चीन में एशियन गेम्स टूर्नामेंट का आयोजन 23 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा. बतादें कि वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भी 5 अक्टूबर से किया जा सकता है. लेकिन 30 जून से पहले ही BCCI उन प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करके भेज देगा, जो खिलाड़ी चीन में होने वाले इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं.

एशियन गेम्स में इस साल नहीं गई भारतीय टीम
BCCI ने साल 2010 और 2014 में आयोजित हुए एशियन गेम्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नहीं भेजा था. जबकि इन दोनों सालों में इस टूर्नामेंट में क्रिकेट इवेंट का आयोजन भी किया गया था. लेकिन इसके बाद बी बीसीसीआई ने इंडियन मेन्स और विमेंस दोनों टीमों में से किसी को नहीं भेजा था. अब इस साल भी क्रिकेट खेल को चीन में होने वाले एशियन गेम्स टूर्नामेंट शामिल किया गया है. वहीं, जकार्ता में 2018 में आयोजित किए गए एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट शामिल नहीं किया गया था. इसके अलावा पिछले साल 2022 में इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कराया गया था. कॉमनवेल्थ टूर्नामेंट में इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम ने ताबड़तोड़ परफॉर्म किया था. भारतीय महिला टीम फाइनल में भी एंट्री कर ली थी. लेकिन इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली. इस टूर्नामेंट भारत सिल्वर मेडल जीता था.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 24, 2023, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.