ETV Bharat / sports

BAN vs SL Asia Cup 2023 : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा, समरविक्रमा-असलांका ने जड़े शानदार अर्धशतक - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लाइव मैच

Bangladesh vs Sri Lanka live match score
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लाइव मैच स्कोर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 10:13 PM IST

21:59 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

  • DOMINATION!

    Bangladesh never looked in control of the game - managing only 164 runs on a good Kandy wicket. Despite losing 3 early wickets, Asalanka and Samarawickrama steadied the ship with crucial 50s to give the home side an important win! 🇱🇰#AsiaCup2023 #BANvSL pic.twitter.com/CIHDBQy4NN

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा (54) और चैरिथ असलांका नाबाद 62 रन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य को 39 ओवर में 5 विकेट के खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका लगातार 11 वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.

20:55 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 59 गेंद का सामना करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े.

20:38 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (90/3)

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम मैच में मजबूत स्थिति में है. 20 ओवर की समाप्ति पर सदीरा समरविक्रमा (39) और चैरिथ असलांका (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. श्रीलंका को अब 180 गेंद में सिर्फ 75 रन चाहिए.

19:52 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 10वें ओवर में श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

  • Shakib with a peach of a delivery! Kusal Mendis departs!

    SL: 43/3 (9.2 overs) #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश के कप्तान स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को 5 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (16/2) श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 240 गेंद में 121 रन चाहिए और उसके हाथ में अभी 7 विकेट हैं.

19:20 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : चौथे ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पथुम निसांका (14) को विकेट के पीछे मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (16/2)

19:11 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : तीसरे ओवर में श्रीलंका को लगा पहला झटका

बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को 1 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (13/1)

19:07 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका की बल्लेबाजी हुई शुरू

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने पहले ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (4/0)

18:30 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 164 रन के स्कोर पर समेटा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गई. श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को 164 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो (89) को छोड़कर दूसरा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. महीश थीक्षाना ने भी 2 विकेट हासिल किए. वहीं धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और डुनिथ वेलालेज को भी 1-1 सफलता हासिल हुई.

18:27 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 43वें ओवर में बांग्लादेश की टीम हुई ऑलआउट

श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर तस्कीन अहमद को डक पर आउट किया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को भी शून्ट के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश की टीम को मात्र 164 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया.

18:21 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 42वें ओवर में बांग्लादेश को लगा 8वां झटका

  • BOWLED! Theekshana strikes!!

    Najmul Hossain Shanto walks back after scoring a fighting 89!#AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश थीक्षाना ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद बचे बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को 89 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. शान्तो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे तो श्रीलंका के गेंदबाजों का सामना कर पाए और एक छोर को संभाले रखा. शांन्तो ने 122 गेंद में 89 रनों की एक जुझारू पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े. 42 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (163/8)

18:18 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 41वें ओवर में बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा

  • Wellalage gets the better of Mahedi Hasan! Troubling times for the Tigers.

    BAN: 162/7 (40.5 overs) #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालेज ने 41वें ओवर की 5वीं गेंद पर महेदी हसन को 6 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 41 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (162/7)

17:56 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 37वें ओवर में बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी को बुरी तरह से झकझोर दिया है. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है. 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज 5 रन के निजी स्कोर पर हुए रन आउट. 37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (145/6)

17:38 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 33वें ओवर में बांग्लादेश को लगा 5वां झटका

  • Pathirana strikes! Mushfiqur has to walk back to the pavilion.

    BAN: 127/5 (33 overs) #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्टर तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 33वें ओवर की चौथी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को 13 रन के निजी स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया. 33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (127/5)

16:58 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 24वें ओवर में बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

  • Excellent review by Dasun Shanaka! Hridoy is trapped in front.

    BAN: 95/4 (24 overs)#AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के कप्तान तेज गेंदबाज दासुन शनाका ने 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर तौहीद हृदोय को 20 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. शनाका ने शान्तो और हृदोय के बीच चल रही अर्धशतकीय साझेदारी को भी तोड़ा. 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (95/4)

16:55 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : नजमुल हुसैन शान्तो ने जड़ा शानदार अर्धशतक

बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा. शान्तो ने 65 गेंद का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में उन्होंने 4 चौके जड़े.

16:36 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (75/3)

बांग्लादेश की पारी को नजमुल हुसैन शान्तो और तौहीद हृदोय को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचा रहे हैं. 20 ओवर की समाप्ति पर शान्तो (40) और हृदोय (12) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

15:53 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 11वें ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अपने पहले ओवर में ही विकेट चटकाया. पथिराना ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. मेंडिस ने अपनी बाईं ओर हवा में छलांग लगाकर एक शानदार कैच पकड़कर शाकिब को पवैलियन की राह दिखाई. 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (37/3)

15:48 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (34/2)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. श्रीलंका के गेंदबाजों ने अभी तक बांग्लादेश के बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है. बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं. 10 ओवर की समाप्ति पर नजमुल हुसैन शान्तो (12) और शाकिब अल हसन (5) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:38 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 8वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

  • Dhananjaya De Silva with a grand entry! Strikes in his first over and sends back Naim for 16 runs! #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर धनंजय डी सिल्वा ने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद नईम को 16 रन के निजी स्कोर पर पथुम निसांका के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (25/2)

15:10 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश को लगा पहला झटका

  • Theekshana strikes in his very first over! What a delivery! 😍

    Early trouble for the Tigers - 4/1 (1.2 overs)! #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश थीक्षाना ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही वनडे में अपना डेब्यू कर रहे बांग्लादेश के बल्लेबाज तंजीद हसन को डक पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (4/1)

15:04 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई शुरू

बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम और तंजीद हसन ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज कासुन राजिथा ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (4/0)

14:55 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

14:55 August 31

BAN vs SL Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11

मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

14:54 August 31

BAN vs SL Live Updates : बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश के कप्तान शाकिल अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

14:53 August 31

Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2023 2nd Match Group B Live match score live updates

पल्लेकेले (श्रीलंका) : ग्रुप बी की टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का दूसरा मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गई. श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को 164 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो (89) को छोड़कर दूसरा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. महीश थीक्षाना ने भी 2 विकेट हासिल किए. वहीं धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और डुनिथ वेलालेज को भी 1-1 सफलता हासिल हुई. श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा (54) और चैरिथ असलांका नाबाद 62 रन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य को 39 ओवर में 5 विकेट के खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका लगातार 11 वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.

21:59 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

  • DOMINATION!

    Bangladesh never looked in control of the game - managing only 164 runs on a good Kandy wicket. Despite losing 3 early wickets, Asalanka and Samarawickrama steadied the ship with crucial 50s to give the home side an important win! 🇱🇰#AsiaCup2023 #BANvSL pic.twitter.com/CIHDBQy4NN

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा (54) और चैरिथ असलांका नाबाद 62 रन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य को 39 ओवर में 5 विकेट के खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका लगातार 11 वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.

20:55 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 59 गेंद का सामना करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े.

20:38 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (90/3)

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम मैच में मजबूत स्थिति में है. 20 ओवर की समाप्ति पर सदीरा समरविक्रमा (39) और चैरिथ असलांका (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. श्रीलंका को अब 180 गेंद में सिर्फ 75 रन चाहिए.

19:52 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 10वें ओवर में श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

  • Shakib with a peach of a delivery! Kusal Mendis departs!

    SL: 43/3 (9.2 overs) #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश के कप्तान स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को 5 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (16/2) श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 240 गेंद में 121 रन चाहिए और उसके हाथ में अभी 7 विकेट हैं.

19:20 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : चौथे ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पथुम निसांका (14) को विकेट के पीछे मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (16/2)

19:11 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : तीसरे ओवर में श्रीलंका को लगा पहला झटका

बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को 1 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (13/1)

19:07 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका की बल्लेबाजी हुई शुरू

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने पहले ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (4/0)

18:30 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 164 रन के स्कोर पर समेटा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गई. श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को 164 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो (89) को छोड़कर दूसरा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. महीश थीक्षाना ने भी 2 विकेट हासिल किए. वहीं धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और डुनिथ वेलालेज को भी 1-1 सफलता हासिल हुई.

18:27 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 43वें ओवर में बांग्लादेश की टीम हुई ऑलआउट

श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर तस्कीन अहमद को डक पर आउट किया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को भी शून्ट के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश की टीम को मात्र 164 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया.

18:21 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 42वें ओवर में बांग्लादेश को लगा 8वां झटका

  • BOWLED! Theekshana strikes!!

    Najmul Hossain Shanto walks back after scoring a fighting 89!#AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश थीक्षाना ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद बचे बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को 89 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. शान्तो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे तो श्रीलंका के गेंदबाजों का सामना कर पाए और एक छोर को संभाले रखा. शांन्तो ने 122 गेंद में 89 रनों की एक जुझारू पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े. 42 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (163/8)

18:18 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 41वें ओवर में बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा

  • Wellalage gets the better of Mahedi Hasan! Troubling times for the Tigers.

    BAN: 162/7 (40.5 overs) #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज डुनिथ वेलालेज ने 41वें ओवर की 5वीं गेंद पर महेदी हसन को 6 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 41 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (162/7)

17:56 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 37वें ओवर में बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी को बुरी तरह से झकझोर दिया है. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है. 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज 5 रन के निजी स्कोर पर हुए रन आउट. 37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (145/6)

17:38 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 33वें ओवर में बांग्लादेश को लगा 5वां झटका

  • Pathirana strikes! Mushfiqur has to walk back to the pavilion.

    BAN: 127/5 (33 overs) #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्टर तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 33वें ओवर की चौथी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को 13 रन के निजी स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया. 33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (127/5)

16:58 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 24वें ओवर में बांग्लादेश को लगा चौथा झटका

  • Excellent review by Dasun Shanaka! Hridoy is trapped in front.

    BAN: 95/4 (24 overs)#AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के कप्तान तेज गेंदबाज दासुन शनाका ने 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर तौहीद हृदोय को 20 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. शनाका ने शान्तो और हृदोय के बीच चल रही अर्धशतकीय साझेदारी को भी तोड़ा. 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (95/4)

16:55 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : नजमुल हुसैन शान्तो ने जड़ा शानदार अर्धशतक

बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा. शान्तो ने 65 गेंद का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में उन्होंने 4 चौके जड़े.

16:36 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (75/3)

बांग्लादेश की पारी को नजमुल हुसैन शान्तो और तौहीद हृदोय को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचा रहे हैं. 20 ओवर की समाप्ति पर शान्तो (40) और हृदोय (12) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

15:53 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 11वें ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अपने पहले ओवर में ही विकेट चटकाया. पथिराना ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. मेंडिस ने अपनी बाईं ओर हवा में छलांग लगाकर एक शानदार कैच पकड़कर शाकिब को पवैलियन की राह दिखाई. 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (37/3)

15:48 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (34/2)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है. श्रीलंका के गेंदबाजों ने अभी तक बांग्लादेश के बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है. बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं. 10 ओवर की समाप्ति पर नजमुल हुसैन शान्तो (12) और शाकिब अल हसन (5) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:38 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : 8वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

  • Dhananjaya De Silva with a grand entry! Strikes in his first over and sends back Naim for 16 runs! #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर धनंजय डी सिल्वा ने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद नईम को 16 रन के निजी स्कोर पर पथुम निसांका के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (25/2)

15:10 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश को लगा पहला झटका

  • Theekshana strikes in his very first over! What a delivery! 😍

    Early trouble for the Tigers - 4/1 (1.2 overs)! #AsiaCup2023 #BANvSL

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश थीक्षाना ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही वनडे में अपना डेब्यू कर रहे बांग्लादेश के बल्लेबाज तंजीद हसन को डक पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (4/1)

15:04 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई शुरू

बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम और तंजीद हसन ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज कासुन राजिथा ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (4/0)

14:55 August 31

BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

14:55 August 31

BAN vs SL Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11

मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

14:54 August 31

BAN vs SL Live Updates : बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश के कप्तान शाकिल अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

14:53 August 31

Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2023 2nd Match Group B Live match score live updates

पल्लेकेले (श्रीलंका) : ग्रुप बी की टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का दूसरा मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गई. श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को 164 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो (89) को छोड़कर दूसरा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. महीश थीक्षाना ने भी 2 विकेट हासिल किए. वहीं धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और डुनिथ वेलालेज को भी 1-1 सफलता हासिल हुई. श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा (54) और चैरिथ असलांका नाबाद 62 रन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश द्वारा दिए गए 165 रन के लक्ष्य को 39 ओवर में 5 विकेट के खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका लगातार 11 वनडे मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.

Last Updated : Aug 31, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.