ढाका: बांग्लादेश के कोच रसेल डॉमिंगो चाहते हैं कि टीम वनडे में 300 से 350 रन बनाए और विदेशी दौरों पर ज्यादा से ज्यादा सीरीज जीते. बांग्लादेश ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी और घरेलू मैदान पर 2015 से उसकी 11 में से यह 10वीं वनडे सीरीज जीत थी.
घरेलू सीरीज में उसका प्रदर्शन जितना अच्छा रहा है वहीं विदेशी दौरे पर उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उसने अप्रैल 2015 से अबतक सात वनडे सीरीज में से पांच सीरीज हारी है. उसने 2018 में वेस्टइंडीज के साथ सीरीज जीती थी जबकि 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई थी.
डॉमिंगो ने एक मीडिया हाउस से कहा, "इस वनडे टीम के लिए घर से बाहर अलग स्थिति में जीतना बड़ी चुनौती है. बांग्लादेश में यह टीम बेहतरीन है. मेरा मानना है कि टीम अगर इस विश्वास को घर से बाहर भी बरकरार रखती है तो यह बड़ी बात होगी."
उन्होंने कहा, "विदेशी दौरों पर हमें एक या दो बड़े मुकाबले जीतने की जरूरत है. एक बार आपके अंदर जीत का विश्वास जाग गया तो टीम बेहतर करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेगी."
कोच ने कहा, "मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि हमने ढाका में कितने स्कोर बनाए. हर बार टीम ढाका में 300 रन नहीं बना सकती. लेकिन घर से बाहर 230 या 240 रन बनाकर आप कई मैच नहीं जीत सकते."
डॉमिंगो ने कहा, "टीम को विभिन्न विभाग में सुधार की जरूरत है जिससे यह सुनिश्ििचत हो सके कि टीम घर से बाहर भी जीत सकती है."