नई दिल्लीः बांग्लादेश में खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त से कब्जा कर लिया है. बांग्लादेश ने आज का मैच 4 विकेट से जीता. मीरपुर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 117 रन बनाए. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 28 रन से ज्यादा नहीं बना सका. सबसे ज्यादा बेन डकेट ने 28 गेंद पर 28 रन बनाए. इसके अलावा फिल साल्ट ने 19 गेंद पर 25 रन मारे. वहीं, मोईन अली 17 गेंद पर 15, सैम क्यूरन 16 गेंद पर 12 और रेहान अहमद 11 गेंद पर 11 रन बनाए.
-
A vital knock from Najmul Hossain Shanto helps Bangladesh to a win against England 👊
— ICC (@ICC) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
They take an unassailable 2-0 lead in the T20I series 👏#BANvENG | 📝: https://t.co/U5vJBPZYYx pic.twitter.com/G7ocll5Rs0
">A vital knock from Najmul Hossain Shanto helps Bangladesh to a win against England 👊
— ICC (@ICC) March 12, 2023
They take an unassailable 2-0 lead in the T20I series 👏#BANvENG | 📝: https://t.co/U5vJBPZYYx pic.twitter.com/G7ocll5Rs0A vital knock from Najmul Hossain Shanto helps Bangladesh to a win against England 👊
— ICC (@ICC) March 12, 2023
They take an unassailable 2-0 lead in the T20I series 👏#BANvENG | 📝: https://t.co/U5vJBPZYYx pic.twitter.com/G7ocll5Rs0
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया. मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. जबकि तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और हसन महमूद ने एक-एक विकेट चटकाए. वहीं, 118 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मैच में नजमुल हुसैन शान्तो ने 47 गेंद पर नाबाद 46 रन की पारी खेलकर मैच को जीताया. वहीं, मेहदी हसन मिराज ने 16 गेंद पर 20 रन और तौहीद हृदय ने 18 गेंद पर 17 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए.
इससे पहले 9 मार्च को बांग्लादेश के चट्टोग्राम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने 67 रन 42 गेंदों पर शानदार पारी खेली थी. पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 ही छक्के लगाए थे. इसके बाद बांग्लादेश ने 18 ओवर में ही 157 रन का लक्ष्य पा लिया और सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हसन ने सबसे ज्यादा 51 रन 30 गेंदों पर बटोरे थे.
ये भी पढ़ेंः BAN vs ENG : बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को चौकाया, पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा