ETV Bharat / sports

BAN VS ENG T20 Series : बड़ा उलटेफर, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बांग्लादेश ने जीती टी-20 सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर किया है. अब तीसरा टी20 मैच मीरपुर में 14 मार्च को खेला जाएगा. बांग्लादेश अगले मैच में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा जबकि इंग्लैंड शर्मनाक प्रदर्शन से बचने के लिए मैच जीतकर वापसी का प्रयास करेगा.

BAN VS ENG T20 Series
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया.
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:09 PM IST

नई दिल्लीः बांग्लादेश में खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त से कब्जा कर लिया है. बांग्लादेश ने आज का मैच 4 विकेट से जीता. मीरपुर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 117 रन बनाए. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 28 रन से ज्यादा नहीं बना सका. सबसे ज्यादा बेन डकेट ने 28 गेंद पर 28 रन बनाए. इसके अलावा फिल साल्ट ने 19 गेंद पर 25 रन मारे. वहीं, मोईन अली 17 गेंद पर 15, सैम क्यूरन 16 गेंद पर 12 और रेहान अहमद 11 गेंद पर 11 रन बनाए.

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया. मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. जबकि तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और हसन महमूद ने एक-एक विकेट चटकाए. वहीं, 118 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मैच में नजमुल हुसैन शान्तो ने 47 गेंद पर नाबाद 46 रन की पारी खेलकर मैच को जीताया. वहीं, मेहदी हसन मिराज ने 16 गेंद पर 20 रन और तौहीद हृदय ने 18 गेंद पर 17 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए.

इससे पहले 9 मार्च को बांग्लादेश के चट्टोग्राम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने 67 रन 42 गेंदों पर शानदार पारी खेली थी. पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 ही छक्के लगाए थे. इसके बाद बांग्लादेश ने 18 ओवर में ही 157 रन का लक्ष्य पा लिया और सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हसन ने सबसे ज्यादा 51 रन 30 गेंदों पर बटोरे थे.

ये भी पढ़ेंः BAN vs ENG : बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को चौकाया, पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा

नई दिल्लीः बांग्लादेश में खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त से कब्जा कर लिया है. बांग्लादेश ने आज का मैच 4 विकेट से जीता. मीरपुर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में ऑलआउट होकर सिर्फ 117 रन बनाए. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 28 रन से ज्यादा नहीं बना सका. सबसे ज्यादा बेन डकेट ने 28 गेंद पर 28 रन बनाए. इसके अलावा फिल साल्ट ने 19 गेंद पर 25 रन मारे. वहीं, मोईन अली 17 गेंद पर 15, सैम क्यूरन 16 गेंद पर 12 और रेहान अहमद 11 गेंद पर 11 रन बनाए.

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया. मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. जबकि तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और हसन महमूद ने एक-एक विकेट चटकाए. वहीं, 118 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मैच में नजमुल हुसैन शान्तो ने 47 गेंद पर नाबाद 46 रन की पारी खेलकर मैच को जीताया. वहीं, मेहदी हसन मिराज ने 16 गेंद पर 20 रन और तौहीद हृदय ने 18 गेंद पर 17 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए.

इससे पहले 9 मार्च को बांग्लादेश के चट्टोग्राम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने 67 रन 42 गेंदों पर शानदार पारी खेली थी. पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 ही छक्के लगाए थे. इसके बाद बांग्लादेश ने 18 ओवर में ही 157 रन का लक्ष्य पा लिया और सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हसन ने सबसे ज्यादा 51 रन 30 गेंदों पर बटोरे थे.

ये भी पढ़ेंः BAN vs ENG : बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को चौकाया, पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.