ETV Bharat / sports

IND vs PAK : महामुकाबले से पहले बाबर आजम का बड़ा बयान, पाकिस्तान को श्रीलंकाई कंडीशन के अपने अनुभव का फायदा मिलेगा - बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस

शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. बाबर ने कहा है कि पाकिस्तान टीम जुलाई से श्रीलंका में मौजूद है और उसको श्रीलंकाई कंडीशन के अपने अनुभवों का फायदा मिलेगा.

babar azam
बाबर आजम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 9:19 PM IST

पालेकल (श्रीलंका) : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को अपनी टीम पर दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंकाई परिस्थितियों के अपने अनुभव पर निर्भर होंगे.

पाकिस्तान ने जुलाई में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली थी और फिर उसके कई खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग़ (एलपीएल) में खेलने के लिए वहीं रूक गये थे जिसमें बाबर भी शामिल थे. एलपीएल के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया. बाबर ने कहा कि इस दौरे से उनकी टीम अच्छी स्थिति में है.

  • After a thumping win against Nepal, Captain Babar Azam is pumped and confident for the big assignment against India tomorrow.
    He is proud of the way they have been handling the pressure so far, and the number one ODI side are ready for more. #AsiaCup2023 https://t.co/0NLS5o2MTW

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबर ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'हम यहां जुलाई से हैं. हमने टेस्ट मैच खेले, कुछ लीग (एलपीएल) मैच खेले और फिर वनडे (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेले. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल भारत के खिलाफ इस अनुभव से हमें मदद मिलेगी'.

बाबर ने भारत-पाक मैच को लेकर होने वाले दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे बाहर की बातों के बजाय सिर्फ मैच पर ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हां, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही जज्बातों से भरा रहता है. लेकिन हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें सिर्फ अपनी मजबूती पर ध्यान लगाकर अच्छा करने की जरुरत है'.

हाल के समय में 'विराट कोहली बनाम बाबर आजम' क्रिकेट चर्चाओं का प्रिय विषय हो गया है लेकिन बाबर ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान का सम्मान करते हैं.

बाबर ने कहा, 'मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं. वह मुझसे बड़े हैं और मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है. जब मैंने खेलना शुरु किया था तो उनसे बात की थी और मुझे उनसे मदद मिली थी. मैं नहीं जानता कि बाहर के लोग किस बारे में बात करते हैं, इन बातों को उन्हीं पर छोड़ दीजिये'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

पालेकल (श्रीलंका) : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को अपनी टीम पर दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंकाई परिस्थितियों के अपने अनुभव पर निर्भर होंगे.

पाकिस्तान ने जुलाई में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली थी और फिर उसके कई खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग़ (एलपीएल) में खेलने के लिए वहीं रूक गये थे जिसमें बाबर भी शामिल थे. एलपीएल के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया. बाबर ने कहा कि इस दौरे से उनकी टीम अच्छी स्थिति में है.

  • After a thumping win against Nepal, Captain Babar Azam is pumped and confident for the big assignment against India tomorrow.
    He is proud of the way they have been handling the pressure so far, and the number one ODI side are ready for more. #AsiaCup2023 https://t.co/0NLS5o2MTW

    — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबर ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'हम यहां जुलाई से हैं. हमने टेस्ट मैच खेले, कुछ लीग (एलपीएल) मैच खेले और फिर वनडे (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेले. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल भारत के खिलाफ इस अनुभव से हमें मदद मिलेगी'.

बाबर ने भारत-पाक मैच को लेकर होने वाले दबाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि वे बाहर की बातों के बजाय सिर्फ मैच पर ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हां, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही जज्बातों से भरा रहता है. लेकिन हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें सिर्फ अपनी मजबूती पर ध्यान लगाकर अच्छा करने की जरुरत है'.

हाल के समय में 'विराट कोहली बनाम बाबर आजम' क्रिकेट चर्चाओं का प्रिय विषय हो गया है लेकिन बाबर ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान का सम्मान करते हैं.

बाबर ने कहा, 'मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं. वह मुझसे बड़े हैं और मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है. जब मैंने खेलना शुरु किया था तो उनसे बात की थी और मुझे उनसे मदद मिली थी. मैं नहीं जानता कि बाहर के लोग किस बारे में बात करते हैं, इन बातों को उन्हीं पर छोड़ दीजिये'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.