नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों चारों तरफ परेशानियों से घिरे हुए हैं. पहले घर में ही वनडे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद उनकी कप्तानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दूसरी तरफ उनके कुछ पर्सनल वीडियो बताकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. वीडियो में शख्स अपनी ही टीम के खिलाड़ी की महिला मित्र से आपत्तिजनक डिमांड कर रहा है. इस मामले के बाद बाबर आजम का पहला ट्वीट सामने आया है.
बाबर आजम ने ट्विटर पर अपनी एक कूल फोटो ट्वीट की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'खुश रहने के लिए बहुत कुछ नहीं लगता'. इस फोटो में बाबर एक नदी के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं. बाबर के ट्वीट पर काफी ज्यादा रीट्वीट भी हो रहे हैं. बाबर के ट्वीट से माना जा रहा है कि वह इन परेशानियों से बाहर निकलने के लिए खुद को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर @niiravmodi अकाउंट से वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं और दावा किया गया है इसमें दिखने वाला शख्स बाबर आजम ही है. शख्स एक महिला से वीडियो चैट कर रहा है जो कि अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड है.
-
Doesn't take too much to be happy ☺️ pic.twitter.com/udKmZTHl6V
— Babar Azam (@babarazam258) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Doesn't take too much to be happy ☺️ pic.twitter.com/udKmZTHl6V
— Babar Azam (@babarazam258) January 16, 2023Doesn't take too much to be happy ☺️ pic.twitter.com/udKmZTHl6V
— Babar Azam (@babarazam258) January 16, 2023
वीडियो के मुताबिक, शख्स महिला के क्रिकेटर बॉयफ्रेंड को टीम से ड्रॉप नहीं करने के एवज में महिला से समझौते की बात कर रहा है. इसके अलावा एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ है. इस स्क्रीनशॉट में यूजर का नाम eish.arajput1 दिख रहा है. वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हांलाकि, अभी तक बाबर आजम की तरफ से इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
पाक टीम का खराब प्रदर्शन
बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. एक तरफ पाकिस्तान को अपनी ही सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पाक मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी जल्द ही बाबर को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा सकते हैं. ऐसा हुआ तो इस मामले के बाद कप्तानी से हाथ धोना बाबर आजम के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Babar Azam Viral Video : पाक क्रिकेटर कप्तान का अश्लील वीडियो वायरल, छिन सकती है कप्तानी ?