ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को सात रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज जीती

ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 (T20I series) अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को भारत को सात रन से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांच विकेट पर 181 रन ही बना सकी.

Australia Women beat India women  ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत महिला टीम को हराया  T20I series  टी20 सीरीज
Australia Women beat India women
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 11:08 PM IST

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज (T20I series) के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को भारत को सात रन से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांच विकेट पर 181 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 46 रन का योगदान दिया.

इससे पहले अनुभवी एलीस पेरी की 42 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पेरी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा ऐश्लीघ गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 94 रन की साझेदारी की. गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाए. आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और आठ छक्के लगाए.

कप्तान एलीसा हीली 21 गेंद में 30 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हार्ट हो गई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए. राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की.

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कप्तान हीली ने एक बार फिर टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाई. उन्होंने पहले ओवर में रेणुका सिंह और दूसरे ओवर में अंजलि सरवानी के खिलाफ दो-दो चौके जड़े. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आई दीप्ति शर्मा ने बेथ मूनी ( दो रन) को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. पावर प्ले की आखिरी गेंद पर हीली मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चली गई. टीम ने छह ओवर में एक विकेट पर 42 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : बांग्लादेश मुश्किल में, भारत को जीत के लिए चाहिए चार विकेट

राधा यादव ने अगले ओवर में तहलिया मैकग्रा (नौ रन) को बोल्ड किया. एलीसा पैरी ने क्रीज पर आते ही छक्का जड़कर अपना इरादा जता दिया. दूसरे छोर से गार्डनर ने देविका वैद्य के खिलाफ छक्का जड़ा. 11वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 73 रन था लेकिन इसके बाद पेरी और गार्डनर ने चौके और छक्के की झड़ी लगा दी. राधा, देविका और शेफाली वर्मा और अंजलि के ओवरों में उन्होंने मन मुताबिक रन बटोरे. अंजलि के द्वारा किए गए 16वें ओवर में 17 रन बने. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पेरी ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

दीप्ति ने 17वें ओवर में गार्डनर को लांग ऑन बाउंड्री के पास हरलीन देओल के हाथों कैच करा कर 94 रन की साझेदारी को तोड़ा. क्रीज पर आयी ग्रेस हैरिस ने शुरुआती चार गेंदों में तीन चौके लगाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.

उन्होंने 19वें ओवर में अंजलि के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. पिछले मैच में 75 रन बनाने वाली पेरी ने अंतिम ओवर में दीप्ति के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़ टीम को सीरीज के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज (T20I series) के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को भारत को सात रन से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांच विकेट पर 181 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 46 रन का योगदान दिया.

इससे पहले अनुभवी एलीस पेरी की 42 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. पेरी ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा ऐश्लीघ गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 94 रन की साझेदारी की. गार्डनर ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्को की मदद से 42 रन बनाए. आखिरी ओवरों में ग्रेस हैरिस ने महज 12 गेंद में 27 रन की आक्रामक पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में 19 चौके और आठ छक्के लगाए.

कप्तान एलीसा हीली 21 गेंद में 30 रन बनाने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हार्ट हो गई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही उन्होंने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए. राधा यादव ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक सफलता हासिल की.

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कप्तान हीली ने एक बार फिर टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाई. उन्होंने पहले ओवर में रेणुका सिंह और दूसरे ओवर में अंजलि सरवानी के खिलाफ दो-दो चौके जड़े. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आई दीप्ति शर्मा ने बेथ मूनी ( दो रन) को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. पावर प्ले की आखिरी गेंद पर हीली मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चली गई. टीम ने छह ओवर में एक विकेट पर 42 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : बांग्लादेश मुश्किल में, भारत को जीत के लिए चाहिए चार विकेट

राधा यादव ने अगले ओवर में तहलिया मैकग्रा (नौ रन) को बोल्ड किया. एलीसा पैरी ने क्रीज पर आते ही छक्का जड़कर अपना इरादा जता दिया. दूसरे छोर से गार्डनर ने देविका वैद्य के खिलाफ छक्का जड़ा. 11वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 73 रन था लेकिन इसके बाद पेरी और गार्डनर ने चौके और छक्के की झड़ी लगा दी. राधा, देविका और शेफाली वर्मा और अंजलि के ओवरों में उन्होंने मन मुताबिक रन बटोरे. अंजलि के द्वारा किए गए 16वें ओवर में 17 रन बने. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पेरी ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

दीप्ति ने 17वें ओवर में गार्डनर को लांग ऑन बाउंड्री के पास हरलीन देओल के हाथों कैच करा कर 94 रन की साझेदारी को तोड़ा. क्रीज पर आयी ग्रेस हैरिस ने शुरुआती चार गेंदों में तीन चौके लगाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.

उन्होंने 19वें ओवर में अंजलि के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया. पिछले मैच में 75 रन बनाने वाली पेरी ने अंतिम ओवर में दीप्ति के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़ टीम को सीरीज के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.