सिडनी : खराब मौसम के कारण दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की करने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है क्योंकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ है.
बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दो दिन मैच विलंब से शुरू हुआ और शुक्रवार को कोई खेल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 475 रन बना लिए हैं और उस्मान ख्वाजा 195 के स्कोर पर क्रीज पर हैं.
-
Stumps has been called on Day 3 of the #PinkTest without a ball being bowled.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Thanks to all the fans who still turned out in pink for Jane McGrath Day! Fingers crossed we can get back out on the park tomorrow 🤞 pic.twitter.com/md0v0CGJs8
">Stumps has been called on Day 3 of the #PinkTest without a ball being bowled.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 6, 2023
Thanks to all the fans who still turned out in pink for Jane McGrath Day! Fingers crossed we can get back out on the park tomorrow 🤞 pic.twitter.com/md0v0CGJs8Stumps has been called on Day 3 of the #PinkTest without a ball being bowled.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 6, 2023
Thanks to all the fans who still turned out in pink for Jane McGrath Day! Fingers crossed we can get back out on the park tomorrow 🤞 pic.twitter.com/md0v0CGJs8
अब ऑस्ट्रेलिया दुविधा में है कि उसे बाकी दो दिन में कितने रन बनाने होंगे और दक्षिण अफ्रीका को दूसरी बार आउट करने के लिए कितना समय लगेगा क्योंकि पिच स्पिनरों की मदद नहीं कर रही है. यहां शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे मैदानकर्मियों को फील्ड तैयार करने का मौका ही नहीं मिला.
यह भी पढ़ें : विराट कोहली का डांस वीडियो, रैप सॉन्ग 'नया शेर' में आएंगे नजर
पहले दो टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज पहले ही जीत चुका है. तीसरा टेस्ट जीतने पर जून में इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाती. ख्वाजा ने गुरूवार को लगातार तीसरा शतक जमाया और अपने कैरियर का सर्वोच्च स्कोर भी बना चुके हैं. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 174 रन था जो उन्होंने 2015 में ब्रिसबेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.