सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप जीतने के बाद अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्वति से 20 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त बनाई.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 149 रन बनाए. उसकी तरफ से तीन बल्लेबाज बेन मैकडरमॉट (53), मार्कस स्टोइनिस (30) और जोश इंग्लिश (23) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
श्रीलंका की तरफ से वाहिंदु हसरंगा ने तीन जबकि दुशमंत चमीरा, बिनुरा फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने ने दो – दो विकेट लिये.
ये भी पढ़ें- IND vs WI: कैरेबियाई टीम फिर भारत में ढेर, Team India ने घर पर लगातार 7वीं सीरीज जीती
श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन उसकी टीम आठ विकेट पर 122 रन ही बना सकी. बीच में बारिश आने के कारण श्रीलंका को 19 ओवर में 143 रन का लक्ष्य दिया गया था.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 12 रन देकर चार जबकि एडम जंपा ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये. श्रीलंका के लिये पथुम निशांका ने सर्वाधिक 36 रन बनाये.
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा.
श्रीलंका 2017 से आस्ट्रेलिया को टी20 मैचों में नहीं हरा पाया है.