ETV Bharat / sports

Arshdeep Singh : अर्शदीप सिंह और नवदीप सैनी काउंटी चैम्पियनशिप में चमके, देखिए वीडियो - बीसीसीआई

भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और नवदीप सैनी ब्रिटेन में काउंटी चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए खूब विकेट चटका रहे हैं.

arshdeep singh and navdeep saini
अर्शदीप सिंह और नवदीप सैनी
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:18 PM IST

लंदन : भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और नवदीप सैनी ने ब्रिटेन में काउंटी चैम्पियनशिप में क्रमश: केंट और वोर्सेस्टरशर के लिये शानदार प्रदर्शन किया. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नार्थम्पटनशर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन एक में दो विकेट लिये. वहीं नवदीप सैनी ने काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन दो में डर्बीशर के खिलाफ पहली गेंद पर ही विकेट चटकाया.

अर्शदीप ने सर्रे के खिलाफ अपने पहले मैच में चार विकेट लिये थे. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज वेस एगर ने केंट के लिये 63 रन देकर पांच विकेट लिये. केंट ने नार्थम्पटनशर को 237 रन पर रोक दिया. जवाब में केंट ने एक विकेट पर 222 रन बना लिये थे. तवांडा मुयेये 123 रन बनाकर और डेनियल बेल ड्रमंड 96 के स्कोर पर क्रीज पर हैं.

वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए सैनी ने चार मैचों के लिये वोर्सेस्टरशर के साथ करार किया था लेकिन वह तीन मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वेस्टइंडीज दौरा उसी समय होना है. बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. भारतीय टीम इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में नवदीप सैनी को शामिल किया गया है. हालांकि टी20 टीम की अभी तक घोषणा नहीं हुई है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

लंदन : भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और नवदीप सैनी ने ब्रिटेन में काउंटी चैम्पियनशिप में क्रमश: केंट और वोर्सेस्टरशर के लिये शानदार प्रदर्शन किया. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नार्थम्पटनशर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन एक में दो विकेट लिये. वहीं नवदीप सैनी ने काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन दो में डर्बीशर के खिलाफ पहली गेंद पर ही विकेट चटकाया.

अर्शदीप ने सर्रे के खिलाफ अपने पहले मैच में चार विकेट लिये थे. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज वेस एगर ने केंट के लिये 63 रन देकर पांच विकेट लिये. केंट ने नार्थम्पटनशर को 237 रन पर रोक दिया. जवाब में केंट ने एक विकेट पर 222 रन बना लिये थे. तवांडा मुयेये 123 रन बनाकर और डेनियल बेल ड्रमंड 96 के स्कोर पर क्रीज पर हैं.

वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए सैनी ने चार मैचों के लिये वोर्सेस्टरशर के साथ करार किया था लेकिन वह तीन मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वेस्टइंडीज दौरा उसी समय होना है. बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. भारतीय टीम इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में नवदीप सैनी को शामिल किया गया है. हालांकि टी20 टीम की अभी तक घोषणा नहीं हुई है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.