ETV Bharat / sports

कोविड राहत के लिए अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने जुटाए 11 करोड़ रुपये

अनुष्का और विराट ने इस अभियान के जरिए 11,39,11,820 रुपये जुटाने को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.

author img

By

Published : May 15, 2021, 9:46 AM IST

Updated : May 15, 2021, 9:53 AM IST

Anushka Sharma, Virat Kohli raised Rs 11 crore for covid relief
Anushka Sharma, Virat Kohli raised Rs 11 crore for covid relief

मुंबई: अभिनेत्री निर्माता अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने देश में कोविड-19 राहत कार्य के लिए 11 करोड़ रुपये से ज्यादा धन जुटाया है.

इस दंपति ने सात मई को 'केटो' के साथ मिलकर कोविड राहत कार्य के लिए धन जुटाने की घोषणा की थी. इस अभियान का नाम 'इन दिस टुगेदर' है.

धन जुटाने के सात दिन लंबे अभियान में शर्मा (33) और कोहली (32) ने खुद दो करोड़ रुपये का दान दिया है.

  • Words fall short to express how overwhelmed we feel to have exceeded our target not once, but twice, thanks to each one of you. To everyone who has donated, shared, & helped in any way, I want to say a big thank you. We are #InThisTogether & we will overcome this together. pic.twitter.com/M7NeqDc532

    — Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुष्का और विराट ने इस अभियान के जरिए 11,39,11,820 रुपये जुटाने को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. जुटाई गई धन राशि 'एक्ट ग्रांट्स' को दी जाएगी जो इसका उपयोग ऑक्सीजन, मेडिकल स्टाफ, टीकाकरण जागरुकता और टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए करेगी.

सर्जरी के बाद पहली बार सामने आया अय्यर का बयान, कहा 'अब स्वस्थ हो रहा हूं'

शर्मा ने कहा कि वह लोगों से मिले सहयोग से बहुत खुश हैं.

मुंबई: अभिनेत्री निर्माता अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने देश में कोविड-19 राहत कार्य के लिए 11 करोड़ रुपये से ज्यादा धन जुटाया है.

इस दंपति ने सात मई को 'केटो' के साथ मिलकर कोविड राहत कार्य के लिए धन जुटाने की घोषणा की थी. इस अभियान का नाम 'इन दिस टुगेदर' है.

धन जुटाने के सात दिन लंबे अभियान में शर्मा (33) और कोहली (32) ने खुद दो करोड़ रुपये का दान दिया है.

  • Words fall short to express how overwhelmed we feel to have exceeded our target not once, but twice, thanks to each one of you. To everyone who has donated, shared, & helped in any way, I want to say a big thank you. We are #InThisTogether & we will overcome this together. pic.twitter.com/M7NeqDc532

    — Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुष्का और विराट ने इस अभियान के जरिए 11,39,11,820 रुपये जुटाने को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. जुटाई गई धन राशि 'एक्ट ग्रांट्स' को दी जाएगी जो इसका उपयोग ऑक्सीजन, मेडिकल स्टाफ, टीकाकरण जागरुकता और टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए करेगी.

सर्जरी के बाद पहली बार सामने आया अय्यर का बयान, कहा 'अब स्वस्थ हो रहा हूं'

शर्मा ने कहा कि वह लोगों से मिले सहयोग से बहुत खुश हैं.

Last Updated : May 15, 2021, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.