ETV Bharat / sports

एलिसा हीली ने हार के बाद खींची भारतीय खिलाड़ियों की जश्न मनाते हुए तस्वीरें, वीडियो हुई वायरल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली भारतीय खिलाड़ियों की फोटो लेती नजर आ रहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

एलिसा हेली
Alyssa Healy
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 7:17 PM IST

मुंबई : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से रौंद दिया है. भारत की इस जीत में कईं महिला खिलाड़ियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. भारत की जीत के बाद एक खूबसूरत दृश्य देखने के मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कप्तान एलिसा हीली भारतीय खिलाड़ियों की फोटो लेती नजर आई.

देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई. फोटो में भारतीय टीम इकठ्ठा होकर जश्न मना रही थी तभी हीली तस्वीर लेने लगी और भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग पोज में तस्वीरें खिचवाईं. जिसको सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है और लोग उसको पसंद करके खूब शेयर भी कर रहे हैं.

बता दें कि हीली ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 75 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 50.66 का रहा. हीली का विकेट दीप्ती शर्मा ने लिया था. वहीं हीली दूसरी पारी में 101 गेंदों में 31.68 की स्ट्राइक रेट से 32 रन ही बना सकी जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चौका ही लगाया. इस बार उनका विकेट भारत की पार्ट टाइम गेंदबाज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिया. हरमनप्रीत कौर ने इस पारी में अपने नाम दो विकेट किए.

यह भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार घर में रौंदा, भारत की जीत में चमके ये 4 प्लेयर

मुंबई : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से रौंद दिया है. भारत की इस जीत में कईं महिला खिलाड़ियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. भारत की जीत के बाद एक खूबसूरत दृश्य देखने के मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कप्तान एलिसा हीली भारतीय खिलाड़ियों की फोटो लेती नजर आई.

देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई. फोटो में भारतीय टीम इकठ्ठा होकर जश्न मना रही थी तभी हीली तस्वीर लेने लगी और भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग पोज में तस्वीरें खिचवाईं. जिसको सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है और लोग उसको पसंद करके खूब शेयर भी कर रहे हैं.

बता दें कि हीली ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 75 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 50.66 का रहा. हीली का विकेट दीप्ती शर्मा ने लिया था. वहीं हीली दूसरी पारी में 101 गेंदों में 31.68 की स्ट्राइक रेट से 32 रन ही बना सकी जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चौका ही लगाया. इस बार उनका विकेट भारत की पार्ट टाइम गेंदबाज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिया. हरमनप्रीत कौर ने इस पारी में अपने नाम दो विकेट किए.

यह भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार घर में रौंदा, भारत की जीत में चमके ये 4 प्लेयर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.