ETV Bharat / sports

कोरोना प्रभावित BBL के सारे मैच मेलबर्न में होना तय - मेलबर्न में कोविड

इस फैसले की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने की जिन्होंने कहा कि सभी आठ टीमों को मेलबर्न में बायो बबल में रखने की योजना है जिससे आयोजकों को आगे कोरोना मामले पाये जाने पर मैच स्थगित होने पर उन्हें नये सिरे से कराने में आसानी होगी.

All COVID-affected BBL matches set to be played in Melbourne
All COVID-affected BBL matches set to be played in Melbourne
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:52 PM IST

मेलबर्न: कोरोना प्रभावित बिग बैश लीग को हर हालत में पूरा कराने की कवायद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके बाकी सभी मैच मेलबर्न में करा सकता है ताकि लीग में आगे कोई व्यवधान नहीं हो.

इस फैसले की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने की जिन्होंने कहा कि सभी आठ टीमों को मेलबर्न में बायो बबल में रखने की योजना है जिससे आयोजकों को आगे कोरोना मामले पाये जाने पर मैच स्थगित होने पर उन्हें नये सिरे से कराने में आसानी होगी.

बीबीएल की आठों टीमों में कोरोना संक्रमण के कई मामले पाये गए हैं जिससे कई मैच स्थगित हुए हैं.

हॉकली ने कहा, "ये अभूतपूर्व है. हम धीरे धीरे टीमों को मेलबर्न लेकर आ रहे हैं. इससे मैचों के आयोजन में आसानी रहेगी."

ये भी पढ़ें- फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है, मेरे और रहाणे के लिये ये सच साबित हुई: चेतेश्वर पुजारा

बता दें कि कोरोना के चलते मेलबर्न में न सिर्फ बीबीएल बल्कि ऑस्ट्रेलियन ओपन भी शुरु होने जा रहा है. जिसको लेकर भी कई तरह के प्रोटोकॉल्स में टेनिस किलाड़ियों को बांधा जा रहा है.

कोविड की इस चुनौती के दौरान दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया में वीजा रद्द हो गया है. उनको टीकाकरण पर सही जानकारी न प्रदान करने पर ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया है. जोकोविच का वीजा बुधवार देर रात मेलबर्न पहुंचने के बाद रद्द कर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने गुरुवार को तड़के एक बयान में कहा कि जोकोविच प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उचित सबूत प्रदान करने में विफल रहे और उसके बाद उनका 'वीजा रद्द कर दिया गया है'.

मेडिकल छूट मिलने के बाद ही जोकोविच मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे. यहां उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेना था.

जोकोविच को मेलबर्न एयरपोर्ट से वापस भेजे जाने पर कई दिग्गजों की विभिन्न प्रतिक्रियायें आईं हैं जो इस प्रकार हैं.

मेलबर्न: कोरोना प्रभावित बिग बैश लीग को हर हालत में पूरा कराने की कवायद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके बाकी सभी मैच मेलबर्न में करा सकता है ताकि लीग में आगे कोई व्यवधान नहीं हो.

इस फैसले की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने की जिन्होंने कहा कि सभी आठ टीमों को मेलबर्न में बायो बबल में रखने की योजना है जिससे आयोजकों को आगे कोरोना मामले पाये जाने पर मैच स्थगित होने पर उन्हें नये सिरे से कराने में आसानी होगी.

बीबीएल की आठों टीमों में कोरोना संक्रमण के कई मामले पाये गए हैं जिससे कई मैच स्थगित हुए हैं.

हॉकली ने कहा, "ये अभूतपूर्व है. हम धीरे धीरे टीमों को मेलबर्न लेकर आ रहे हैं. इससे मैचों के आयोजन में आसानी रहेगी."

ये भी पढ़ें- फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है, मेरे और रहाणे के लिये ये सच साबित हुई: चेतेश्वर पुजारा

बता दें कि कोरोना के चलते मेलबर्न में न सिर्फ बीबीएल बल्कि ऑस्ट्रेलियन ओपन भी शुरु होने जा रहा है. जिसको लेकर भी कई तरह के प्रोटोकॉल्स में टेनिस किलाड़ियों को बांधा जा रहा है.

कोविड की इस चुनौती के दौरान दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया में वीजा रद्द हो गया है. उनको टीकाकरण पर सही जानकारी न प्रदान करने पर ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया है. जोकोविच का वीजा बुधवार देर रात मेलबर्न पहुंचने के बाद रद्द कर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने गुरुवार को तड़के एक बयान में कहा कि जोकोविच प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उचित सबूत प्रदान करने में विफल रहे और उसके बाद उनका 'वीजा रद्द कर दिया गया है'.

मेडिकल छूट मिलने के बाद ही जोकोविच मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे. यहां उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेना था.

जोकोविच को मेलबर्न एयरपोर्ट से वापस भेजे जाने पर कई दिग्गजों की विभिन्न प्रतिक्रियायें आईं हैं जो इस प्रकार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.