मेलबोर्नः टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों के कप्तानों के पारम्परिक 'कप्तानों के दिन' एक साथ आने के साथ विश्व कप का बिगुल बज चुका है. दुनिया भर में एक अरब से ज्यादा क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें लगभग एक महीने तक होने वाले क्रिकेट एक्शन पर लगी रहेंगी. प्रतियोगिता के पहले दिन श्रीलंका (Sri Lanka) का मुकाबला पहले राउंड के ग्रुप ए में नामीबिया (Namibia) से और संयुक्त अरब अमीरात का मुकाबला हॉलैंड से होगा.
टूर्नामेंट में 28 दिनों में 45 मैच खेले जाएंगे. फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न में होगा जहां चैंपियन का फैसला होगा. 2014 में ट्रॉफी जीतने वाला श्रीलंका हाल में यूएई में एशिया कप की अपनी सफलता से उत्साहित होगा. टीम की नजरें सुपर 12 में जगह बनाने पर लगी होंगी ताकि वह फिर विश्व खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सके.
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka ) ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, 'एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम विश्वास से भरे हुए हैं. यहां मौसम अच्छा है. हमारा ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर केंद्रित है. टी20 में यह दिन विशेष पर निर्भर करेगा की कौन सी टीम जीत हासिल करेगी' श्रीलंका के प्रतिद्वंद्वी नामीबिया ने पिछले साल अपने पदार्पण में विश्व कप के सुपर 12 में जगह बनाकर अपना प्रभाव छोड़ा था. इस बार भी वे कुछ वैसा ही असर छोड़ना चाहेंगे.
इसे भी पढ़ें- FIFA U-17 Womens World Cup: मोरक्को से हार कर भारत खिताबी दौड़ से बाहर
आरोन फिंच की कप्तानी वाली मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पिछली खिताबी सफलता को दोहराने के लिए बेताब होगी. उसका सुपर 12 में पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में होगा.
(आईएएनएस)