ETV Bharat / sports

रहाणे बेटी और वाइफ संग पहुंचे अपने स्कूल, शेयर की इमोशनल वीडियो - BCCI

स्टार भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने बेटी और वाइफ राधिका के साथ अपने स्कूल का दौरा किया. जहां वह पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए दिखे. रहाणे मुंबई के डोंबिवली में अल्मा मेटर एसवी जोशी हाई स्कूल गए थे.

Ajinkya Rahane shares pictures  Ajinkya Rahane  cricket ground  India Cricket Team  खेल समाचार  अंजिक्य रहाणे  रहाणे का स्कूल  क्रिकेट मैदान  रहाणे ने स्कूल की तस्वीर शेयर की  IPL  KKR  Kolkata Knight Riders  BCCI  Indian Men's Cricket Team
Ajinkya Rahane shares pictures
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 6:40 PM IST

मुंबई: भारत के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुंबई के डोंबिवली में अपने अल्मा मेटर एसवी जोशी हाई स्कूल का दौरा किया. 33 वर्षीय बल्लेबाज (जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व किया) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के दौरे का एक वीडियो पोस्ट किया.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, आपके द्वारा बिताए गए पलों के बारे में कुछ ऐसा है जो आपको जमीन से जोड़े रखता है. मैं अपने परिवार के साथ डोंबिवली में रहता था और अब कहीं दूसरी जगह रहता हूं. लेकिन चाहे जगह बदल जाए, यह मेरे दिल के करीब रखता है.

रहाणे के साथ उनकी पत्नी राधिका और बेटी आर्या भी थी. क्योंकि वह उन्हें उसी शहर में स्थित मैदान में ले गए, जहां उन्होंने क्रिकेट की मूल बातें सीखीं. उन्होंने उस समय को देखा जब उन्होंने खेल को अपनाया और उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा.

यह भी पढ़ें: श्रेयस, मिताली और दीप्ति आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित

उन्होंने कहा, मैं यहां कई सालों से आना चाहता था और आज मैं यहां आया हूं. मैंने यहां से क्रिकेट की शुरुआत की, स्कूल ने मेरा साथ दिया. अब स्कूल में कई बदलाव हुए हैं लेकिन यहां आकर अलग एहसास हुआ.

Ajinkya Rahane shares pictures  Ajinkya Rahane  cricket ground  India Cricket Team  खेल समाचार  अंजिक्य रहाणे  रहाणे का स्कूल  क्रिकेट मैदान  रहाणे ने स्कूल की तस्वीर शेयर की  IPL  KKR  Kolkata Knight Riders  BCCI  Indian Men's Cricket Team
रहाणे बेटी और वाइफ संग पहुंचे अपने स्कूल

यह भी पढ़ें: Test Ranking: टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने कायम की बादशाहत

रहाणे, जिन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के मुकाबले में शतक बनाया था, अब आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए कमर कस रहे हैं. जहां वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ भारत के पूर्व उपकप्तान वर्तमान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में नहीं हैं.

मुंबई: भारत के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुंबई के डोंबिवली में अपने अल्मा मेटर एसवी जोशी हाई स्कूल का दौरा किया. 33 वर्षीय बल्लेबाज (जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व किया) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के दौरे का एक वीडियो पोस्ट किया.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, आपके द्वारा बिताए गए पलों के बारे में कुछ ऐसा है जो आपको जमीन से जोड़े रखता है. मैं अपने परिवार के साथ डोंबिवली में रहता था और अब कहीं दूसरी जगह रहता हूं. लेकिन चाहे जगह बदल जाए, यह मेरे दिल के करीब रखता है.

रहाणे के साथ उनकी पत्नी राधिका और बेटी आर्या भी थी. क्योंकि वह उन्हें उसी शहर में स्थित मैदान में ले गए, जहां उन्होंने क्रिकेट की मूल बातें सीखीं. उन्होंने उस समय को देखा जब उन्होंने खेल को अपनाया और उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा.

यह भी पढ़ें: श्रेयस, मिताली और दीप्ति आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित

उन्होंने कहा, मैं यहां कई सालों से आना चाहता था और आज मैं यहां आया हूं. मैंने यहां से क्रिकेट की शुरुआत की, स्कूल ने मेरा साथ दिया. अब स्कूल में कई बदलाव हुए हैं लेकिन यहां आकर अलग एहसास हुआ.

Ajinkya Rahane shares pictures  Ajinkya Rahane  cricket ground  India Cricket Team  खेल समाचार  अंजिक्य रहाणे  रहाणे का स्कूल  क्रिकेट मैदान  रहाणे ने स्कूल की तस्वीर शेयर की  IPL  KKR  Kolkata Knight Riders  BCCI  Indian Men's Cricket Team
रहाणे बेटी और वाइफ संग पहुंचे अपने स्कूल

यह भी पढ़ें: Test Ranking: टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने कायम की बादशाहत

रहाणे, जिन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के मुकाबले में शतक बनाया था, अब आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए कमर कस रहे हैं. जहां वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ भारत के पूर्व उपकप्तान वर्तमान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.